सोमवार, 9 मई 2011

मिनी और त्रन्सिएन्त स्कीमिक अटेक्स.

स्ट्रोक (ब्रेन अटेक )की तरह ही इन अल्पकालिक अटेक्स की शुरुआत होती है लेकिन बिना कोई ख़ास अपना असर या लक्षण पैदा किये ये निकल जातें हैं .टी आई ए (त्रन्सिएन्त स्कीमिक अटेक )का आना इक चेतावनी है आगे कोई बड़ा तूफ़ान एक "दिबिलितेतिंग स्ट्रोक आने वाला है "(जैसे अन -स्टेबिल एंजाइना के बाद मायो -कार्डिएक -इन्फार्क्शन,दिल के बड़े दौरे का ख़तरा मुंह बाए खडा हो जाता है )।
जिन५ ० ,००० अमरीकियों को हर बरस यह मिनी स्ट्रोक आता है उनमे से एक तिहाई के आगे चलके के एक एक्यूट स्ट्रोक की चपेट में आ जातें हैं ।
ऐसे में अगर दूसरे जोखिम पैदा करने वाले तत्व /कारण या फेक्टर्स भी मौजूद हों तब रिकरेन्ट स्ट्रोक की संभावना और भी बलवती हो जाती है ।
"टी आई ए "की औसत अवधि चंद मिनिटों की ही होती है ,.अकसर तकरीबन हरेक मामले में लक्षण एक घंटे में ही समाप्त हो जातें हैं ।
बेशक यह जानने समझने की कोई सूरत नहीं रहती है यह टी आई ए ही है या लक्षण बने रहेंगें और जानलेवा बन जायेंगे .अशक्त करके छोड़ेंगे ।
हरेक स्ट्रोक एक आपात -काल होता है इसे हलके में न लिया जाए .यह आपसे आप चला जाएगा इसका इंतज़ार न किया जाए .
(ज़ारी ..)

कोई टिप्पणी नहीं: