यु एस सीज ह्यूज़ ड्रॉप इन बम्बल -बीज़ :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ५ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
एक अध्ययन के अनुसार गत बीस वर्षों में अमरीका में भौंरों (बम्बल बीज़ )का तेज़ी से सफाया हुआ है कुछ प्रजातियाँ तो ९० फीसद तक विनष्ट हो चुकी हैं .वजह बतलाई जा रही है 'इन -ब्रीडिंग 'यानी अंत :प्रजात प्रजनन ,निकट सम्बन्धियों में प्रजनन से उत्पन्न ऑफ़ स्प्रिंग्स .दूसरी वजह चंद बीमारियाँ बन रहीं हैं ।
गौर तलब है भौरों का परागण की क्रिया में बहुत बड़ा हाथ होता है .टमाटर ,बेरीज तथा पेपर्स की कई किस्मों का पोलिनेशन बम्बल बीज द्वारा ही होता है ।
इस तीन साला अध्ययन के नतीजे 'प्रोसीडिंग्स ऑफ़ दी नेशनल अकादेमी ऑफ़ साइंसिज़ 'में प्रकाशित हुएँ हैं .योरोप और एशिया में भी बम्बल बीज़ का भी तेज़ी से सफाया हुआ है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें