एक केमरा औ स्पेक्ट्रोग्राफ से लैस होकर पृथ्वी की कक्षा में घूमती दूरबीन जिसे मई माह में शटल अस्त्रोनाट्स ने दुरुस्त कर लिया था ,दुने वेग से फ़िर काम करने लगी है ,मई में इसके दो शार्ट -आउट (शार्ट -सर्किट हो चुके )इन्स्त्र्युमेंट्स को ठीक कर लिया गया था ।
हाल ही में इसने एक तितली (बटरफ्लाई )के आकार की मंदाकिनी के साथ -साथ अन्तरिक्ष में छितरे उस अन्तर -तारकीय पदार्थ (स्टार -डस्ट,तारों की छितराई धूल )का भी पता लगाया है जिससे नै मंदाकिनियाँ ,तारे आदि बार -बार बनतेंहैं ,इस स्टार डस्ट में जीवन के लिए आवश्यक तत्व (ओक्सिजन ,नाइट्रोजन औ कार्बन ) मौजूद हैं ।
अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने बतलाया है ,इस अंतर -तारकीय (तारों के बीच में फैले तंतु जैसे हलके छितराए पदार्थ से नै मंदाकिनियाँ निर्माणाधीन हैं ।)
तस्वीरों की पहली खेप इस दूरबीन ने नासा को मुहैया करवाई है .इसमे नै फिट की गई -कास्मिक आरिजिंस स्पेक्ट्रोग्राफ ने मार्केरियन -८१७मन्दाकिनि के बारे में विस्तृत आंकडे भेजें हैं .यह मंदाकिनी ख़ुद एक काल कोठरी (ब्लेक होल )में समाती चली जारही है ,फलस्वरूप यह पदार्थ को अन्तरिक्ष में उगल रही है .इसके अलावा एक एक्स्प्लोदिंग स्टार का भी पता चला है ,वह भी अन्तरिक्ष में पदार्थ उगल रहा है .(सितारे अपने विकास की अन्तिम अवस्था में अपना सारा इंधन भुगताने खर्चने के बाद एक विस्फोट के साथ फट जातें हैं ,बशर्ते उनका द्र्वय्मान एक क्रांतिक सीमा चन्द्र -शेखर -लिमिट का पालन करता हो ।)
यह तारा विस्फोट लार्ज -मेगेलानिक क्लौड (either of two smaal galaxies near the south celestial pole that are irregularly shaped and closest to the Milky Way ,Early 17C,After Ferdinand Magellan .)में दर्ज किया गया है .हम जानते हैं -सितारों की एटमी भट्टी में हैड्रोजन से आरम्भ करके उत्तरोत्तर भारी औ भारी तत्व बनतें हैं ,यहाँ तक की कुछ में सोना (स्वर्ण -धातु -गोल्ड भी हो सकती है ).लेकिन लोहा (आयरन ) सबसे ज्यादा है .
habil kee kaam yabi se vijyaani bhrmit bhi hain chkit bhi .
Refrence Material :Reborn Hubble back to biz with a big bang -captures Dazzling Images with Newly Installed Eyes -Times of India ,se 11 ,2009 ,page 21 .
the reproduction is original and is not being published else where .
virendra sharma (veerubhai )
शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें