गुरुवार, 3 सितंबर 2009
भू -अभियान विकी क्यों ?
आलमी स्तर पर हम लोग ५० अरब तन कार्मन डाइऑक्साइड वायुमंडल में झोंक रहें हैं ,जो २०३० तक बढ़ कर ६० -७० अरब तन तक पहुँच जायेगी ,अगर यही सिलसिला जारी रहा तो वायुमंडल २१०० तक ५सेल्सिअस तक ज्यादा गरमा जाएगा .इसे बचाने के लिए २०५० तक हर साल २० अरब तन कार्बन -डाइऑक्साइड हमें कम छोड़नी होगी .लेकिन एमिशन कट के लिए कोई भी राज़ी नहीं हैं ,इसीलिए भू इंजिनीअरिंग ज़रूरी है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें