रविवार, 13 सितंबर 2009

विश्व स्वास्थय संगठन ने अपनी पुरानी सलाह वापस ली .

विश्व्स्वास्थय संगठन ने एच १ एन १ इन्फ़्लुएन्ज़ा वाय-रस के फैलाव को रोकने के लिए भारत द्वारा अपनाई गई उस रणनीति का समर्थन किया है जिसके तहत पुणे ,दिल्ली औ कई औ स्थानों पर इस पेंदेमिक वाय रस के एक समुदाय के अन्दर औ बाहर एक औ बड़े समुदाय में फैलाव को रोके रखने के लिए एक प्रोएक्टिव -रणनीति के तहत स्कूल ,कालिज माल्स आदि बंद रखे गए ।
ऐसा करने से एक तो वाय -रस के फैलाव को बेकाबू हो बढ़ने से रोकने दूसरी तरफ़ कारगर तरीके से सामना करने के लिए कुछ और वक्त हाथ लग गया .अब दुनिया भर से जुटाए आंकडे इस रणनीति की असर्कार्ता की पुष्टि करतें हैं ,विश्व्स्वास्थय संगठन ने भारत के प्रयासों की सराहना की है ,यद्द्य्पी केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री इससे ना -इत्तेफाक रखते थे ,स्कूल कालिज बंद रखने के पक्ष में नहीं थे ।
टाइम्स आफ इंडिया अखबार ने अपने एक सम्पादकीय में इम्पीरिअल कालिज लंदन के एक अध्धय्यन का हवाला दिया गया जिसमें बतलाया गया था -फ्लू -पेंदेमिक के दौरान स्कूल बंद रखने की रणनीति के फलस्वरूप फ्लू संक्रमण के फैलाव में ४० फीसद की कमीबेशी दर्ज की गई ।
सन्दर्भ सामिग्री :-"स्कूल क्लोज़र्स हेल्प रिड्यूस एच १ एन १ स्प्रेड (सन्डे टाइम्स आफ इंडिया ,न्यू -डेल्ही सितम्बर१३ ,२००९ ,पृष्ठ १९ )
प्रस्तुती :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: