यकीन मानिए आदमी और शूकर क्या आदमी और चूहे में भी बस चंद जीवन -खंडों (आनुवंशिक ईकाई जींस )का अंतर है .हमारा आदमी होना इतेफाक है ,या फ़िर हम इत्तेफाकन आदमी हैं ,सारा खेला जींस का है ।
असल बात ये है -अब शूकर को आदमी से भी लग सकता है -एच १ एन १ इन्फ़्लुएन्ज़ा -ऐ ,इसीलिए स्वां फ्लू (अपभ्रंश नाम )का दूसरा शिखर सर्दियों में आए उससे पहले ही अब एच १ एन१ -इन्फ़्लुएन्ज़ा का मास्टर सीड वाय-रस अमरीकी दवा निगमों को जो टीका बनाने में महारथ रखतें हैं ,अमरीकी कृषि विभाग ने शूकरों के लिए भी एक बचावी टीका तैयार करने को थमा दिया है .एक दवा निगमने इस आशंका से की आदमी से स्वां फ्लू संक्रमण शूकर को भी असर ग्रस्त बना सकता पहले हीऐसा टीका बनाने के लिए कमर कसली है ।
सन्दर्भ सामिग्री :फ्लू जेब (इंजेक्शन ) टू शील्ड पिग्स फ्राम ह्युमेंस (टाइम्स आफ इंडिया ,४ सितम्बर ,२००९ ,पेज १७ )
प्रस्तुती :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
शुक्रवार, 4 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें