मंगलवार, 8 सितंबर 2009

क्या है संतान्त्रिकी (साइबर -नेतिक्स)

जल परी के किस्से आपने आम सुने होंगे ,जिसका आधा शरीर मछली आधा औरत का दिखाया जाता है .इधर विज्ञानियों ने साईबोर्ग (मानवीकृत मशीने )बनाने का बीडा उठाया हुआ है .साइबर -नेटिक्स औ ओर्गेनिज्म को मिलाने से बना है -साईं -बोर्ग (एक ऐसा दंत कथा नायक जो आंशिक गुणधर्म मानव औ रोबोट दोनों के लए हो ।).
साइबरनेटिक्स (sन्तान्त्रिकी )विभिन्न ओरेगेनिज्म (जैविक निकायों ),ओरगेनिक प्रासेसिज़ (कार्बनिक -प्रक्रियाओं ),यांत्रिक या फ़िर इलेक्त्रोनी प्रणालियों (इलेक्ट्रोनिक सिस्ट्म्ज़ )में संचार के अध्धय्यन का विज्ञान है ,जिसे संतान्त्रिकी (संयान्त्रिकी या फ़िर सनिलेक्त्रानिकी )भी कहा जाता है ।
प्रोद्द्योगिकी की मदद से जैविक नियन्त्रण प्रणालियों (बायलाजिकल सिस्टम्स )का प्रतिरूप गढ़ने ,नकल उतार्लेने की यह कला -प्रोद्द्योगिकी वास्तव में नायाब है ।
ज़ाहिर है यह एक तुलनात्मक विज्ञान है ,जिसके तहत (अंतर्गत )हमारे दिमाग औ स्नायु तंत्र (नर्वस सिस्टम )में सूचना -संजाल -सम्प्रेष्ण की तुलना मशीनों औ इलेक्त्रोनी प्रणालियों में परस्पर संचार से की जाती है ।
दी साइंटिफिक स्टडी आफ हाओ इन्फर्मेशन इज कम्युनिकेतिद इन मशीन्स एंड इलेक्ट्रोनिक दिवाई -सिस इन कम्पेरिजन विद हाओ इन्फर्मेशन इज कम्युनिकेतिद इन दी ब्रेन एंड नर्वस सिस्टम इज आल्सो काल्ड -साइबरनेटिक्स ।
आई -कब क्या इसी दिशा में आगे बढाया गया एक औ कदम है ?(देखें -आलेख ख़ुद फैसला कर लेने वाले रोबोट )
सन्दर्भ सामिग्री :(१ )तेबर्स साइक्लो -पीदिक मेडिकल डिक्शनरी -साइबरनेटिक्स -पेज ४७५ (२ )साईबोर्ग ,साबर्नेतिक्स -पेज ३५६ -एनकार्टा कांसा -इस इंग्लिश डिक्शनरी (माइक्रो -साफ्ट एनकार्टा ,ब्लूम्स -बरी पब्लिकेशन्स )
प्रस्तुती :प्रस्तुती सर्वथा मौलिक एवं अन्यत्र अप्रकाशित है ,।
वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: