फेट चांस आफ डाइंग अर्ली इफ यु हेव थंडर थाईज़ -एक खबर टाइम्स आफ इंडिया (सितम्बर ५ ,२००९ पृष्ठ १७ )।
अब तक बाडी मॉस इंडेक्स और हिप -वेस्ट रेशियो के आधार पर ही दिल के लिए खतरों (पूर्वापरता,वल्नेरेबिलिटी ,प्री -दिस्पोजिष्ण ,बीमारी होने की सम्भावय्ता ) की भविष्य वाणी की जाती थी ,अब इस में एक आयाम और जुड़ गया है -आपकी जांघ का घेरा (सर्कम-फ्रेंस ,परिधि )कितना है ,कितना फेट जमा है ,इस इलाके में कम या ज्यादा ?
पतली जांघे दिल के लिए खतरनाक बतलाई गईं हैं .हो सकता है इससे भारी -भरकम जांघ वाले कुछ सुकून महसूस करें ।
डेनमार्क के डॉक्टरों की माने तो पतली जांघ वालों के मरने की सम्भावना ज्यादा है ।
२८०० औरतों और मर्दों पर किए एक अध्धय्यन से पता चला है पतली जांघ वालों के लिए दिल के लिए खतरे औ आकस्मिक (अकाली मृत्यु )की संभावना ज्यदा बलवती बनी रहती है ।
उम्र मोटापा और मधुमेह इस अन्तर सम्बन्ध को कम नहीं करतें हैं .एक ब्रितानी विज्ञान पत्रिका में इस शोध के नतीजे प्रकाशित हुए हैं .नतीजे इसी और इशारा करतें हैं -एक अन्तर सम्बन्ध है -पतली जांघ औ अकाल मृत्यु में .प्रीमेच्युओर डेथ में .इन नतीजों पर बेरित हैत्मान (कोपेनहेगन विश्वविद्द्यालय अस्पताल से सम्बद्ध ) एवं पेदरफ्रेड -रिक्सें (ग्लोस्त्रूप विश्व्विद्दयालय के शोधार्थी )
रविवार, 6 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें