मंगलवार, 25 मई 2010

सात एटमी ट्रांज़िस्टर यानी लघुतर इलेक्त्रोनी स्विच .

नेनो -टेक्नोलोजी का एक औरकरिश्मा :दुनिया का अब तक का सबसे आकार में छोटा ट्रांज़िस्टर .ऑस्ट्रेलियाई साइंसदानों ने दुनिया का अब तक का सबसे छोटा 'इलेक्त्रोनी -स्विच तैयार करलेने का दावा पेश किया है .इसका आकार मात्र सात एटमी है .ज़ाहिर है अब माइक्रो -चिप्पडोंका आकार और सिकुड़ जाएगा .कम्प्यूटिंग स्पीड रफ़्तार पकड़ेगी ।
सात एटमी उल्लेखित ट्रांज़िस्टर का माप 'फॉर बिलियंथ ऑफ़ ए मीटर है .यानी एक मीटर के एक अरब टुकड़ों में से सिर्फ चार टुकड़ों के बराबर है .इसे एकल सिलिकोन क्रिस्टल में जड़ागया है .आप कह सकतें हैं यह बहुचर्चित 'क्वांटम कंप्यूटर की दिशा में आगे की ओर रखा गया एक एहम कदम है .उम्मीद है गण-नाओं की रफ्तार अब दसियों लाख गुना बढ़ जायेगी ।
मौसम की भविष्य वाणी औरकोड ब्रेकिंग ,फिनान्शिअल त्रान्ज़ेक्सन के लिए इसके बड़े निहितार्थ हैं ।
नंबरों का खेला है सब ।
इस रफ़्तार की तुलना ज़रा प्राचीन 'क्लासिकल कंप्यूटर से कीजिये आज इससे गणनाकरने में उतना ही वक्त लग जाएगा जितनी की इस गोचर और ज्ञात सृष्टि की उम्र है ।
इस करामाती लघुत्तर कंप्यूटर का निर्माण 'सेंटर फॉर क्वांटम कंप्यूटर टेक्नोलोजी ,न्यू -साउथ वेल्स और विस्कोंसिन यूनिवर्सिटी ,माडिसन ने मिलकर किया है ।
इसके लिए एक विशेष सूक्ष्म -दर्शी का स्तेमाल एताम्स के मेनिप्युलेसन के लिया किया गया है .एटमी स्तर पर ही तो खेल खेलती है नेनो -टेक्नोलोजी .ज़रा सा संरचना में बदलाव और करिश्मा सामने ।
ज़ाहिर है इस अभिनव टेक्नीक से माइक्रो -चिप्स के आकार में अभूतपूर्व घटाव लाया जा सकेगा .वर्तमान में इन चिप्पडों में अरबों ट्रांज़िस्टर समायोजित करने पडतें हैं ।
जिस अनुपात में आकार घटेगा उससे कहीं तेज़ी से बढ़ेगी संसाधन चाल ,प्रो -सेसिंग स्पीड ।
ऑस्ट्रेलिया का पहला कम्प्यूटर १९४९ में कमीशन हुआ था .पूरा एक कमरा घेर लेता था यह कंप्यूटर .इसके अलग अलग पूर्जे आप अपने हाथ में थाम सकते थे ।
आज कंप्यूटर आपके हाथों में समा जाका सकता है .इसके घटक (कम्पोनेंट्स )हमारे बाल से भीहज़ार गुना महीन हो सकतें हैं ।
पहली मर्तबा चंद एटमों के जमा जोड़ से घडा गया है दुनिया का लघुत्तम ट्रांज़िस्टर .बेशक इसके व्यावसायिक स्तेमाल में अभी थोड़ा वक्त लगेगा (लगभग पांच साल )।
अल्ट्रा -फास्ट क्वांटम कंप्यूटर पर काम ज़ारी है .इसका आकार वर्तमान 'सिलिकोन चिप 'के बराबर होगा .मूर का नियम कसौटी पर है .'मूर्स ला प्रिदिक्ट्स देत दी अमाउंट ऑफ़ मेमोरी देत केंन फिट ओंन ए गिविंन एरिया ऑफ़ सिलिकोन ,फॉर ए फिक्स्ड कास्ट डबल्स एवरी १२-१८ मंथ्स .दी लिमिट ऑफ़ दिस प्रिदिक्सन इज बींग तेस्तिदएज कम्पोनेंट्स गेट एवर स्मालर एंड देयर कम्प्युतेस्नल प्रोपर्टीज़ बिकम लेस रिलायेबिल ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-सेविन एटम ट्रांज़िस्टर स्पेल्स क्वांटम लीप फॉर कम्प्यूटिंग (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मे २५ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: