किसी रोग का पहला पहला शिकार बना व्यक्ति जो रोग के किसी भी स्तर पर फैलने (एन्देमिक ,एपिदेमिक ,पेंदेमिक )की इत्तला देता है उसके स्रोत (उदगम)की और इशारा करता है 'शून्य मरीज़ /पेशेंट जीरो 'कहलाता है ।
उत्तरी अमरीका में पहली मर्तबा इस 'शब्द समुदाय 'फ्रेज़ का स्तेमाल डॉ .विलियम दारो ने किया था .यह भी बतलाया था किस प्रकार यह पेशेंट जीरो अनेक व्यक्तियों के यौन संपर्क में आया . लोगों को एड्स विषाणु 'एच आई वी 'से संक्रमित करता रहा ,एच आई वी पाजिटिव बनाता रहा .यह भी बतलाया था कैसे यह रोग देश देशांतर में सरहदों के पार प्रसार पाता रहा है ।
मशहूर पत्रकार 'रंडी शिल्ट्स 'ने पेशेंट जीरो के बारे में अपनी कलम चलाई थी ।
दारो ने यह भी खबर दी सारी दुनिया को बतलाया इस 'जीरो पेशेंट 'का नाम था 'गेतन दुगास '.पेशे से यह एक फ्लाईट अटेंडेंट था ।
यह किसी के भी साथमौक़ा मिलने पर हमबिस्तर हो जाता था ,प्रोमिस्कुअस था .ज़ाहिर है इसके अनेक यौन सम्बन्ध ,यौन संगी -साथी थे .अब तक अनेक रोगों के "पेशेंट जीरो "का रेखांकन किया जा चुका है .विकीपीडिया में उनके नाम दर्ज हैं .
सन्दर्भ -सामिग्री :-विकिपीडिया .
रविवार, 9 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें