कोकोआ बीन्स से 'फ्लेवानाल 'को संजोकर परि -रक्षित रखने की स्विटज़र -लैंड के साइंस दानों ने एक ऐसी तरकीब ईजाद कर ली है ,इसके चलते एक ऐसी चोकलेट बार तैयार कर ली गई है ,जो त्वचा को चमक दार ,हाई -ड्रेतिद,झुर्री रहित और बुढापे को धकियाये रखने में मदद गार की एहम भूमिका निभा सकती है ।
शर्त बस यह है इस जादुई चोकलेट बार का २० ग्रेम टुकडा रोज़ खाया जाए .चोकलेट निगम 'बर्री काल्लेबौत 'के अनुसार इसमें मौजूद 'एंटी -ओक्सी -देंट्स 'तथा फ्लेवानाल्स त्वचा की लोच (इलास्टिसिटी )और जलिकरण (हाई -ड्रेसन)बनाए रखेंगे .जवान बनी रहेगी चमड़ी ।
जहां 'डार्क चोकलेट 'हाई -पर टेंसन 'को कमतर करने स्ट्रोक्स (सेरिब्रो -वैस्क्युलर एक्सिदेंट्स )को टाले रखने में मददगार बतलाई गई है ,वहीँ बर्री काल्लेबौत के अनुसार बुढापे को लगाम लगाने उनकी यह चोकलेट कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-ओं डॉक्टर्स ऑर्डर्स २० ग्रेम ऑफ़ चोकलेट टू स्टॉप दी क्लोक (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मे२१ ,२०१० )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें