रविवार, 9 मई 2010

विस्मय बोधक शब्द -समुदाय "अत -ता -बोय" 'किसे कहेंगें ?

शब्द -व्युत्पत्ति क्या है 'अत्ताबोय 'की ?
यह एक बदला हुआ रूप है क्या लडका है ?लडका हो तो ऐसा हो का .अंग्रेजी में कहेंगें 'देट इज दा बॉय '
जब कोई बेहद बढ़िया काम करता है ,शब्द- उदगार के रूप में उसे 'अत्ताबोय' कह दिया जाता है .यह उसके काम की सीधे सीधे तारीफ़ है ,प्रशंसा है ।
भारत की वन दे टीम में फिलवक्त कई अत्ताबोय हैं ,अत्तबोइज़ हैं ।
समर्थन है .प्रोत्साहन है उसके लिए वैयक्तिक ।
संज्ञा है अत-ता -बॉय :इस शब्द- समुदाय,फ्रेज़ , का पहले पहल चलन सेना (प्रति -रक्षा सेवा )में देखने को मिला .यह एक तरह की सिफारिश थी जो बढ़िया काम के लिए सैन्य-अधिकारी की पर्सनल फ़ाइल में'अत्ताबोय ' के रूप में दर्ज़ की जाती थी .इस बिना पर भविष्य में उसे तरक्की ,वेतन -वृद्धि आदि मिलती थी ,पारितोषिक अच्छे काम को तस्दीक करने के रूप में इनाम था 'अत्ताबोय '.
अंग्रेजी में इस फ्रेज़ का स्तेमाल देखिये .बेस- बाल के खेल में टॉम. रोबिनसन अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को 'अताबोय' कहता था ।
'नाइस बंट ,अत्ताबोय '
वी बेटर टेक लोट्स ऑफ़ अत्ता- बोयिज़ ऑन दिस टीम टुनाईट.
एक और बानगी देखिये :'जोंस वाज़ नॉट एच. आर्स चोइस फॉर दी न्यू डिपार्टमेंट- मेनेजर ,बट दी 'अत्ताबोयिज़ 'ही गोटफ्रॉम दी कस्टमर फॉर देत लास्ट प्रोजेक्ट कन्विन्स्द दी ,वी. पी, तू लीन ऑन दी पर्सनल वीनीज़ ऑन हिज़ बिहाफ '
यहाँ पर शब्द समुदाय 'अत्ताबोयिज़ 'का स्तेमाल एप्लोज़ (तारीफ़ )के रूप में किया गया है .

कोई टिप्पणी नहीं: