डेलीमेल.को. यु के .में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक़ साइंसदान एक दवा 'अपो -मोर्फीन 'की आजमाइशेंऐसे मर्दों पर कर रहें हैं जो फिलवक्त 'इरेक्टाइल डिसफंक्शन '(लिंगोथ्थान कमी )का शिकार हैं ॥
समझा जाता है यह दवा दिमाग के केमिकल रिसेप्टर्स (रासायनिक अभिग्राहियों )को उत्तेजन प्रदान करती है .फलस्वरूप व्यक्ति में यौन -इच्छा पैदा होने लगती है जो लिंगोथ्थान करवाती है .यह दवा मूलतया 'पर्किन्संज़ दीजीज़ के मरीजों के लिए रही है .नतीजों का इंतज़ार है .सकारात्मक होने पर 'चूर्ण के रूप 'में एक सूँघनीके बतौर इसे काम में लिया जा सकेगा .बस दस मिनिट बाद यह इन्हेलर असर दिखलाने लगेगा ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-इन्हेलर तू क्युओर इम्पोतेंसी इन टेन मिनिट्स :दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया (मे२० ,२०१०)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें