रविवार, 2 मई 2010

स्वयं -पोशी कीट मिला जैव -विदों को

स्वयं -पोशी (ऑटो -त्रोफिक )होतीं हैं कुछ जैव प्रणालियाँ .पादप (पेड़ पौधे )ऑटो -त्रोफ्स कहलातें हैं .क्योंकि यह अकार्बनिक चीज़ों (पदार्थों )से पुष्टिकर तत्व प्राप्त करने की क्षमता से लैस होतें हैं .लेकिन अब विज्ञानियों को एक ऐसे कीट (कीड़ा -मकोड़ा )का पता चला है जो कैरोतिनोइड्स जैसा एंटी -ओक्सिडेंट तैयार कर लेता है यानी स्वयं -पोशी है यह कीड़ा जो जीवन के लिए आवश्यक पुष्टिकर तत्व स्वय जुटा लेता है .इसे 'अफिड्स 'कहा जा रहा है ।
किसी और एनीमल द्वारा यह पुष्टिकर तत्व बना लेने की कोई इत्तला नहीं है ।
अरिजोना यूनिवर्सिटी की एक टीम ने उस प्रक्रिया का भी खुलासा किया है जिसके तहत 'अफिड्स 'केरेतिनोइड्स तैयार कर लेता है ।
हम जानते हैं केरेतिनोइड्स उन अणुओं को बुनियादी कच्चा माल मुहैया करवाता है जो बीनाई (विज़न )हेल्दी स्किन (स्वस्थ चमड़ी )अस्थियों की समुचित वृद्धि तथा कितने ही और शरीर किर्या विज्ञानिक कार्यों की नींव रखतें हैं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-इंसेक्ट्स देत मेक ओंन न्युत्रियेंट्स फा -उन्द .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मे १, २०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: