मंगलवार, 25 मई 2010

सुपर डिस्क का मतलब 'सुपर डाटा फोर्मेट '-जानिये .

जापानी साइंस दानों ने एक ऐसे पदार्थ का पता लगाया है जिसके स्तेमाल से सस्ते में ही एक ऐसी सुपर डिस्क तैयार की जासकेगी जिसकी डाटा संचय क्षमता वर्तमान डीवीडी से हज़ारों गुना ज्यादा होगी ।

यह एक ऐसा धातु है जो प्रकाश से आलोकित होने पर मेटल स्टेट से सेमी कंडक्टर स्टेट में चला आता है .प्रकाश का स्रोत हाथा लेने पर दोबारा मेटल स्टेट में लौट आता है .प्रकाश पड़ने पर इस मेटल का रंग श्याम से ब्राउन हो जाता .इसकी कंडक्ट -तिविती इस दरमियान एक दम से बढ़ जाती है .यूं मेटल और सेमी कंडक्टर दोनों ही विद्युत् -चालक है .इलेक्त्रिसिती कंडक्टy करतें हैं ।

यह पदार्थ 'टिटेनियम -ओक्ससाइड'का अभिनव -क्रिस्टलीय रूप है .सामन्यरूम टेम्प्रेचर पर यह प्रकाश डालने पर एक स्विच की तरह काम करने लगता है .ओंन -ऑफ़ होने के साथ साथ मेटल -सेमिकंदाक्टर स्टेट्स के बीच झूलने लगता है .डाटा स्टोरेज की रीढ़ इसका यही गुण बनता है ।

यही पदार्थ अगली पीढ़ी के ओप्टिकल स्टोरेज डिवाइस की नींव रखेगा .गिरगिट की तरह इसका रंग बदलना बड़े काम की चीज़ है .'ओह्कोशी 'के शब्दों में -ए मेटीरियल देत चेंज़िज़ कलर विद लाईट केन बी यूस्ड इन स्टोरेज डिवाइसिस एज कलर्स रिफ्लेक्ट लाईट डिफरेंटली तू कन्टेन डिफरेंट इन्फार्मेशन ॥

इसके नेनो -पार्तिकिल्स तैयार कर लिए गए हैं इनका आकार ५-२० नेनो -मीटर्स मात्र है ।

इन्हीं कणों की बदौलत अभिनव सुपर डिस्क "ब्लू रे डिस्क 'से हज़ार गुना ज्यादा सूचना संचय कर सकेगी .अलबत्ता इसी के अनुरूप 'डाटा -रा -इटिंग आर रीडिंग एक्युप्मेंट अभी तैयार करने हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: