शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

दिलुजन थीम्स (ज़ारी ...).

दिलुज़न के साथ अकसर एक थीम (सारविचार )जुड़ा होता है .कुछ आम दिलुज़न थीम्स इस प्रकार हो सकतें हैं :
(१)दिलुज़न ऑफ़ कंट्रोल :एक गलत धारणा यह रहती है कोई दूसरा व्यक्ति ,व्यक्ति समूह ,,कोई बाहरी शक्ति असर ग्रस्त व्यक्ति की सोच -विचार को नियंत्रित करती है .एहसासों आवेगों ,और व्यवहार को भी ।
(२)निईलिस्तिक दिल्युजन :इस दुनिया का अंत निकट है ये दुनिया नष्ट होने वाली है ,सृष्टि के अंत की भ्रांत धारणा घर बना लेती है असरग्रस्त व्यक्ति के दिलोदिमाग में ।
(३)दिल्युज्नल जैलसि (ऑर दिल्युज़ं ऑफ़ इन -फ़ाइदेलिति):एक वहम बरपा रहता है असरग्रस्त व्यक्ति पर उसका जीवन साथी किसी और के साथ सम्बन्ध बनाए हुए है .ज़ाहिर है यह शक अंतर -संबंधों को नष्ट करने के लिए काफी होता है ।
(४)दिल्युज़ं ऑफ़ गिल्ट ऑर सिन(ऑर दिल्युज़ं ऑफ़ सेल्फ एक्युज़ेसन ):एक अपराध बोध ,पछतावा ,पूरे आवेग के साथ यह विचार घेरे रहता है असरग्रस्त व्यक्ति को :वह पापी है ।
(५)दिल्युज़ं ऑफ़ माइंड बींग रेड (एक गलत और भ्रांत ,निराधार धारणा ,लोग मेरे विचार पढ़ लेते हैं ,मेरे दिमाग में क्या चल रहा है हमेशा जान लेतें हैं ।)
(६)दिल्युज़ं ऑफ़ रेफरेंस (असरग्रस्त व्यक्ति को महत्वहीन टिप्पणियाँ ,घटनाएं ,उसके परिवेश में मौजूद मामूली चीज़ों के बारे मेंभी लगता है इन सबका उसके लिए निजी अर्थ है ,एहम हैं ये चीज़ें उसके लिए एक दम से निजिक .
(७)इ-रात्टो -मेनिया (एक ऐसा विश्वाश जड़ ज़मा लेता उसके अन्दर ,फलां व्यक्ति मुझे प्यार करता है .अकसर वह व्यक्ति नाम -चीन हस्ती ,सिलेब्रिटी होती है .एक केस स्टडी में एक महिला अपने पूर्व बोस को अपना पति मानकर उसके घर में घुस जाती है जबकि इस एम्प्लोयर ने चार बरस पहले उसे एक्स्प्लिसित बिहेवियर (इन -एप्रो -प्रियेत -सेक्स्युअल बिहेवियर ,सेक्स्युअल एड्वान्सिज़ की वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया था ।
(८)ग्रांडी -ओज डिल्यु -ज़न:असरग्रस्त व्यक्ति को पूर्ण भरोसा ही नहीं दृढ विश्वाश भी होता है उसके पास खास हुनर और अतिरिक्त ताकत है ,अपनेको स्वामी राम देव या फिर और कोई संत महापुरुष यहाँ तक की ईसा -मसीह भी समझ बैठता है ,नाम चीन स्टार भी ।
उसे लगता है उसकी रचनाएं पुरुस्कृत हो चुकीं हैं दिग -दिगांतर में उसकी चर्चा है ।
(९)पर्सी-क्युतरी दिल्युज़न (उसे लगता है लोग उसे ज़हर देकर मार देना चाहतें हैं बे -इन्तहा उसके पीछे पड़ें हैं ,उसकी जासूसी कर रहें हैं उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र चल रहा है लोग उसे ही सताने ,धोखा देने पर आमादा हैं .उसका स्तेमाल कर खुद अपना लक्ष्य पा लेना चाहतें हैं ।
(१०)रिलीजियस दिल्युज़न (धार्मिक और आध्यात्मिक भ्रांत धारणा ,यह विचार उसे ईश्वर ने किसी बड़े काम के लिए चुना है ,पैगम्बर है वह ।).
(११)सोमातिक दिल्युज़न (सोमातोज़ माने काया ,कायिक बदलावों ,रोगों ,संक्रमणों से आक्रान्तरहता है वह उसके शरीर के कई अंग बदल रहें हैं ,ब्रेस्ट एग्जामिन कर सकता है अपनी पेशेंट दोनों हैं या नहीं ,एक बड़ी दूसरी छोटी भी उसे लग सकती है ,दोनों गायब हो चुकी हैं यह विचार भी जड़ ज़मा सकता है उसमे .
(१२)दिल्युज़न ऑफ़ पैरा -सितोसिस (डी ओ पी )ऑर दिल्युज्नल पैरा -सितोसिस (ए दिल्युज़न इन व्हिच दी पर्सन फील्स इन -फेस्तिद विद एन इन्सेक्ट ,,बेक्टीरिया ,माईट,स्पाई -डर्स ,लाइस,वोर्म्स ऑर अदर ओर्गेनिज्म .उन्हें लगता है कोई चीज़ बारहा काट रही है ,दंशित कर रही है ,बाईट कर रही है इनमे से ,अजीब बात यह है कई मर्तबा स्किन लीश्जंस बा -कायदा मिलतें हैं .कीट पतंगों के माहिरो (एन -तोलोजिस्तों )से इस बात की तहकीकात भी करवाई जाती है ।
(१३ ) दिल्युश्जन ऑफ़ पावर्टी(उसे लगता है उसका दिवाला निकल गया है ,अलबत्ता यह दिल्युश्जनअब उतना आम नहीं है ,राज्य सहायता ,कल्याण -कारी राज्य ,संरक्षण- वाद की आधुनिक अवधारणा से पहले यह दिल्युजन भी आम था ।
(ज़ारी ..).

कोई टिप्पणी नहीं: