रविवार, 10 अप्रैल 2011

व्हाट आर दी इंडी -केटर्स ऑफ़ ऑटिज्म डिस -ऑर्डर्स?

निम्न लिखित लक्षण हो सकतें हैं आटिज्म स्पेक्ट्रम डिस -ऑर्डर्स के ?
(१)इन विकारों या इनमे से किसी एक भी विकार से ग्रस्त शिशु एक साल का होने तक न तो बेबिल करता है (शिशुओं की अपनी बड़- बड़की भाषा )न ही किसी चीज़ की तरफ इशारा करसकता है न सार्थक मुद्राएँ जेस्चर्स बना पाता है अपनी पसंदगी ना पसंदगी ज़ाहिर करने के लिए .
(२)एक शब्द भी नहीं बोलना सीख पाता है १६ महीने का होने तक ।
(३)दोसाल का हो जाता है और दो शब्दों को संयुक्त करके नहीं बोल सकता मसलन "बाबा ",पापा "मामा "आदि ।
(४)उसे नाम लेकर पुकारों कोई प्रतिक्रया ज़ाहिर नहीं करेगा जैसे अपने नाम से उसका कोई लेना देना है ही नहीं ।
(५)सीखा सिखाया भाषा ज्ञान ,हुनर ,सामाजिक कौशल के कई काम करना जो सीख गया था वह भी भूलने लगता है .टाटा बाई बाई कहना सब कुछ भूल जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: