रविवार, 10 अप्रैल 2011

प्रोब्लम्स देट मे एकाम्प्नी औतिस्म स्पेक्ट्रम डिस -ऑर्डर्स .(ज़ारी...)

मेंटल रिटार्डेशन:मानसिक अव -मंदन/मंद बुद्धि -ता आत्म विमोह सम्बन्धी विकारों से ग्रस्त कुछ बच्चों में दिखलाई देती है जिसकी वजह इनके मानसिक विकाश का कमोबेश अवरुद्ध रह जाना बनता है .इनका परीक्षण करने पर योग्यता से ताल्लुक रखने वाले कुछ हिस्से सामान्य तथा कुछ अ-सामान्य ढंग से काम करते दिखलाई देतें हैं .
मसलन कुछ बच्चे विज्युअल स्किल्स में तो खरे उतरतें हैं लेकिन भाषा गत उप -परीक्षणों में पिछड़ जातें हैं ।
सीजर्स :ऐसे विकारों से ग्रस्त चार में से इक बच्चा या तो बाल्य -अवस्था के आरंभिक चरण में या फिर किशोरावस्था में दाखिल होते ही सीजर्स का शिकार हो जाता है .जिसकी वजह दिमाग में होने वाली अ-सामान्य विद्युत् गति -विधि बनती है आकस्मिक विद्युत् स्पंद ,इलेक्ट्रिकल डिस -चार्ज बनतें हैं .
नतीजा अस्थाई अचेतन अवस्था से लेकर बॉडी कन्वल्ज़ंन ,अन -युज्युअल मूवमेंट्स ,या फिर स्टारिंग स्पेल्स हो सकता है जिसमे आत्म विमोही देर तक किसी एक चीज़ को घूरता रह सकता है .कई मर्तबा इस अ -सामान्य इलेक्ट्रिकल डिस -चार्ज की वजह नींद न ले पाना तथा तेज़ ज्वर (हाई -फीवर से पैदा दिलीरियम ,दिमागी गफलत )भी बनती है ।
अलबत्ता दिमागी बिजली का रिकार्ड ई ई जी से लेकर सीज़र्स की पुष्टि के बाद एंटी -कन्वाल्संस ड्रग्स की न्यूरोलोजिस्ट न्यूनतम मात्रा (मिनिमम डोज़ )देकर ही ऐसे दौरे रोक देता है .(ज़ारी ...)


कोई टिप्पणी नहीं: