मंगलवार, 12 अप्रैल 2011

व्हाट रोल डज़ इन्हेरिटेंस प्ले इन ऑटिज्म ?

व्हाट रोल डज़ इन्हेरिटेंस प्ले इन ऑटिज्म ?
आत्म विमोह की खानदानी /वंशानुगत /विरासत, दायसे, सम्बन्ध क्या हैं ?हैं भी या नहीं ?क्या रोल है जेनेटिक्स का ?
जुड़ -वाओं (आई -देंति -कल ट्विन्स )और परवारों पर संपन्न अध्ययन बतलातें हैं ,कुछ लोगों में खानदानी रुझान होता है प्रवृत्ति होती है आत्म विमोह के पनपने की ,सौगात में मिलता है उन्हें यह रोग अन्यों की बनिस्पत ।
आइदेंतिकल ट्विन्स (ट्विन्स विद दी सेम सेक्स ,लुक्स ,फोर्म्द बाई दी फ़र्तिलाइज़ेशन ओफ दी सेम ह्यूमेन एग आफ्टर डिविज़न )पर किये गए अध्ययन बतलातें हैं यदि दोनों में से इक जुड़वां आत्मविमोह से ग्रस्त होता है ,दूसरे के भी इसकी चपेट में आने की प्रबलतर संभावना (९०%)पैदा हो जाती है .
ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस -ऑर्डर्स के कारणों की पड़ताल के लिए इन दिनों कई अध्ययन इसके आनुवंशिक आधार की पड़ताल को लेकर चल रहें हैं .
जिन परिवारों में पहले से ही एक बच्चा ऑटिज्म से ग्रस्त हैं वहां दूसरे बच्चे के इसकी चपेट में आने की संभावना %५बनी रहती है .दूसरे शब्दों में .वन इन २० .
शेष आबादी के बरक्स (बनिस्पत )यहजोखिम बहुत ज्यादा है .
कौन से जींस (जीवन खंड ,जीवन इकाइयां ,जीवन की बुनियादी ईंटें )इसकी पूर्वापरता ,इन -क्रीज्ड ससेप- टी -बिलिटी,असरग्रस्त होने की संभावना को बढातें हैं इसका कयास लगाया जा रहा है ,संकेत तलाशे जा रहें हैं .अता पता ढूंढा जारहा है .सुराग लिया जारहा है ।
कुछ मामलों में असर ग्रस्त बच्चे के माँ -बाप और अन्य सम्बन्धियों में सामाजिक सरोकारों और सम्प्रेषण गत माहिरी और हुनर में ,बातचीत में (कम्युनिकेशनस्किल्स में ) थोड़ी बहुत कमियाँ देखी जातीं हैं .व्यवहार में दोहराव भी दिखलाई देता है ।
मेनिक डिप्रेशन भी इन परिवारों में अकसर औसत से ज्यादा दिखलाई दिया है .(ज़ारी ...)

कोई टिप्पणी नहीं: