गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

प्रोग्नोसिस फॉर पैरानोइया ?

प्रोग्नोसिस यानी ठीक होने की संभावना क्या रहती है पैरानोइया के मामलों में ?
बेशक व्यक्ति विशेष के मामले में इस बाबत कुछ भी सम्भावना व्यक्त करना खासा मुश्किल होता है .शिजोफ्रेनिया या फिर पैरानोइड पर्सनेलिटी दिस -ऑर्डर के साथ यह कंडीशन ता- उम्रबनी रहती है .बेशक कुछ दवाएं माफिक आतीं हैं जिनके असर से यह कुछ समय के लिए दब जाता है शमित हो जाता है ,लेकिन दवाब कारी स्थितियों में एक बार फिर पहले से भी ज्यादा उग्र होकर इसके लक्षण लौट आतें हैं .
मेडिकेसंस बदलने पर भी ऐसा ही होता है ,हो सकता है .उग्र और शमन के बीच पैरानोइया के लक्षणों वाला व्यक्ति झूलता रहता है ।
अलबत्ता ड्रग इन्द्युस्द ,किसी ख़ास दवा ,नशीले पदार्थ से प्रेरित ,किसी मेदिकेसन से प्रेरित पैरानोइया ऐसी दवा बंद करने के बाद पूरी तरह भी ठीक हो सकता है .(समाप्त )।

कोई टिप्पणी नहीं: