सिम्टम्स ऑफ़ बाईपोलर डिस -ऑर्डर ?
बाईपोलर इलनेस उम्र भर की बीमारी है जिसमे बारहा मेनिया (उन्माद )और डिप्रेशन (अवसाद )में असरग्रस्त व्यक्ति झूलता रहता है .तकरीबन१ करोड़ अमरीकी फिलवक्त इसकी चपेट में हैं .विहंगावलोकन करतें हैं इसके कुछ लक्षणों का :
मेनिया या उन्माद के लक्षण :
या तो हर्षातिरेक बिना बात का ,इलेटिद ,हाई ,हेपी मूड या फिर बेहद की चिड चडाहत,खीज ,इर्रितेबिलिति ,आवेग पूर्ण क्रोध (क्रोधानुमाद ,क्रोध उन्माद ),बदमिजाजी ।
बेहद की भौतिक और मानसिक गतिविधि ,जैसे ऊर्जा का विस्फोट हो रहा हो ।
विचार श्रृंखला का रफ्तार पकड़ना इक से दूसरे विषय पर अनवरत चलते जाना ,रेसिंग थोट्स .विचारों की उड़ान ।
बात करते चले जाना और जल्दी जल्दी बिना फुल स्टॉप कोमा के बोलते ही चले जाना
अति महत्वकांक्षी योजनायें बिना समुचित प्रयत्न के ,इनपुट के, जिसके परवान चढ़ने के कोई आसार ही न हो ,मसलन ऊंचे पाए की फिल्म अदाकारा बनने का विचार उम्र बीत जानेप्राइम टाइम के बाद भी .
वास्तविकता से संपर्क कटा रहता है इस फेज़ में ।
जोखिम भरा व्यवहार ।
सिर्फ और सिर्फ संभावनाओं में जीना ,सीमाओं की अनदेखी तो व्यक्ति तब करे जब सीमाओं को पहचानता हो ।
आवेग पूर्ण गति -विधियां ,बे -हद की शोपिंग और खर्ची ,हाथ खोलके खर्च .एल्कोहल एब्यूज .सेक्स्युअल इन -डिस -क्रिशन .बिना देखे भाले अविवेकपूर्ण यौन सम्बन्ध बनाना ,यौनेच्छा ।
कम नींद लेना और फिर भी अनिद्रा से पैदा थकान का नामोनिशान नहीं होना दिखना ।ये थे कुछेक "मेनिक फेज़ /एपिसोड "के लक्षण .
(ज़ारी ...)
विशेष :अगले एपिसोड में "डिप्रेसिव फेज़ के लक्षण".
मंगलवार, 12 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें