हर साल डायबिटीज़ की वजह से अमरीका में ६५,७०० लोगों की टांग काटनी पडती है या फिर पैर .इनमे से तकरीबन ८५ %की शुरुआत फुट अल्सर से होती है (फुट अल्सर यानी पैर का घाव )।
एक हैं डॉ .डविड (डेविड )स्च्वेग्मन इनके लिए लोगों को आगाह करना एक व्यक्तिगत मिशन बन चुका है इनके पिता श्री को फुट अल्सर था जिसके चलते ठीक न होने पर उनकी टांग काटनी पड़ी .आखिर कार वे इसी वजह से चले भी गये .और उनलोगों में शरीक हो गये आंकड़े बनकर जिनकी टांग काटने के बाद पांच सालों के अन्दर अन्दर मौत भी हो जाती है ।
डी .ऍफ़. यु .यानी दाय्बेतिक फुट अल्सर्स अकसर "बाल ऑफ़ दी फुट "पर हो जातें हैं .,बोटम ऑफ़ दी बिग टो या फिर पैरों की बगल में (साइड्स ऑफ़ दी फीट )भी हो जातें हैं ।
डी ऍफ़ यूज़ (डायबेटिक फुट अल्सर्स )की वजह न्यू -रोपैथी या नर्व डेमेज भी बन सकती है .जहां संवेदनाएं ही पैर की खत्म हो जाती हैं होता यह सब पूअर डायबेटिक और नो डायबेटिक कंट्रोल की वजह से ही है अकसर .
बचाव ही विधायक सिद्ध होता है ,अल्सर को बिना इलाज़ किये यूं ही छोड़ देना ,ला -परवाह बने रहना अल्सर के प्रति ही गंभीर संक्रमण की वजह बनता है खासकर हड्डी का रोग संक्रमण इस लापरवाही के चलते हो जाता है .जिसकी आखिरी परिणिति होती है "एम्प्युटेशन ऑफ़ ए लेग "
यदि आपको डी ऍफ़ यु है जिसकी परिणिति "एम्प्युटेशन ऑफ़ ए लेग "ही होती है ,तब आपकी मौत की संभावना आइन्दा पांच सालों में ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसरों को मिला देने से होने वाले जोखिमों से भी ज्यादा हो जाती है । यही कहना है अपने इस मिशन और जन शिक्षण अभियान के तहत डॉ डेविड का ।
ज़ाहिर है यह (डी ऍफ़ यु )एक बहुत ही ज्यादा गंभीर समस्या है सेहत से जुडी जिसका फौरी तौर पर गंभीरता से इलाज़ न किये जाने पर जान लेवा नतीजे निकल सकतें हैं ।
यह सन्देश हम भी अपने ब्लॉग की मार्फ़त आगे कर रहें हैं डॉ .डेविड का ।
यहीं से "सेव ए लेग ,सेव ए लाइफ फाउन्देशन"(एस ए एल एस ए एल की नींव पडती है .डॉ .डेविड अटलांटा चेप्टर ऑफ़ दी नॅशनल ग्रुप के साथ मिलकर आज से (१० अप्रैल ,२०११ )फ्री फुट स्क्रीनिंग की शुरुआत कर रहें हैं .यह कार्यक्रम अमरीकी डायबिटीज़ असोशिएसंस हेल्थ एक्सपो का भी हिस्सा है .
अमरीकी डायबिटीज़ असोशियेशन का २०११ का केलेंडर देखने से आपको अपने घर के निकट भी इस सुविधा का लाभ मिल सकता है ।
इस संस्था के सौजन्यसे आप(तमाम डायबेटिक ) कट्स ,ब्लिस -टार्स,डिस -कलारेशन ऑफ़ फीट ,किसी भी रोग संक्रमण के लक्षणों की जांच करवा सकतें हैं जो आखिरकार लापारवाही बरतने पर फुट अल्सर्स की वजह भी बन सकतें हैं ।
फिलवक्त १८ करोड़ अस्सी लाख अमरीकी डायबिटीस ग्रस्त हैं . सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार ७० लाख अमरीकी अन -दाय्ग्नोज्द डायबिटीज़ से ग्रस्त हैं (रोग है और उन्हें इसकी खबर नहीं है )७ करोड़ ९० लाख अमरीकी प्री -डायबेटिक हैं ।
मधुमेह से ग्रस्त सभी लोगों के लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है अल्सर का फौरी इलाज़ करवाना ,करना ही उसका समाधान है .ठीक हो जाता यह अल्सर जल्दी से इलाज़ करवाने से ,बिना देरी के समय गँवाए ।
(ज़ारी ...)
सोमवार, 11 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें