क्रेक्बेरी :एडिक्शन टू ब्लेक्बेरी ?
फेंटम रिंग या फेंटम वाई -ब्रेशन (घंटी और वाई -ब्रेशन सुनाई देना जबकी वास्तव में न घंटी बज रही होती है न कम्पन संपन्न हो रहें हैं )सुनाई देना .बेतरह रात में भी उठ -उठकर बारहा अपनी ई -मेल चेक करना "ब्लेक्बेरी एडिक्शन "के आम लक्षण हैं
ई -मेल्स और टेक्स्ट -मेसेजिंग्स आदमी के एहम की इगो की संतुष्टि करते हैं उसे महत्वपूर्ण होने का एहसास करवाते रहतें हैं .माहिरों का इस लत के बारे में यही कहना है ।
इंटरनेट या ई -मेल ओबसेशन ,स्मार्ट फोन्स का चस्का भी ऐसा ही है .इंटरनेट ऑर ई -मेल ओबसेशन इन्वोल्व्स एविदेंटली इन्ताराप्तिंग पैट्रन ।
अलबत्ता इन तमाम एडिक्शन का इन दिनों इलाज़ उपलब्ध है .
रविवार, 3 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें