कोम्प्रिहेंसिव डायग्नोसिस इवेल्युएशन फॉर ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस-ऑर्डर्स?यानी आत्म विमोह विकारों का व्यापक रोग नैदानिक मूल्यांकन क्या है ?कैसे किया जाता है ?
यह मूल्यांकन माहिरों की एक टीम के द्वारा किया जाता है जिसमे मनो -विज्ञानी ,स्नायुविक रोग -विज्ञानी (न्यूरोलोजिस्ट ),मनोरोग -विद ,स्पीच थिरेपिस्ट ,अन्य विशेष तौर पर प्रशिक्षित स्पेशल एज्युकेश्निस्ट/एज्युकेटर होतें हैं जिन्हें ऐसे बच्चों के रोग निदान में महारत हासिल रहती है जो आत्म विमोह स्पेक्ट्रम विकारों से ग्रस्त होतें हैं ।
क्योंकि आत्म विमोह स्पेक्ट्रम विकार खासे जटिलता लिए होतें हैं इसीलिए व्यापक न्युरोल्जिक और आनुवंशिक पड़ताल भी रोग निदान के लिए ज़रूरी होती है .बोध सम्बन्धी (कोगनिटिव फेकल्टी )तथा भाषिक परीक्षण (भाषा ज्ञान की जांच )भी गहराई से की जाती है ।
अलावा इसके ए एस डी के लिए विशेष तौर पर विकसित उपकरणों ,उपादानों ,इन्स्त्रयुमेंट्स का भी स्तेमाल किया जाता है ।
इनमे शामिल रहतें हैं :
(१)ऑटिज्म डायग्नोसिस इंटर -व्यू -रिवा -इज्ड यानी ए डीआई-आर (२)ऑटिज्म डायग्नोस्टिक ओब्ज़र्वेशन शेड्यूल (ए डी ओ एस -जी )।
इनमे से पहला यानी ए डी आई -आर एक स्ट्रक्चर्ड इंटर -व्यू होता है जिसमे तकरीबन १०० आइटम्स होतें हैं .इसका संचालन के -यर गिवर (तीमारदार ,माँ -बाप जो भी देख भाल कर रहा है बच्चे की )के साथ मिलकर किया जाता है ।
इसमें चार मुख्या चीज़ें शामिल रहतीं हैं :
(१)चाइल्ड्स कम्युनिकेशन यानी अपनी बात बच्चा कह समझा पाता है या नहीं यदि हाँ तो कैसे कहता करता है .।
(२) उसका समाज के साथ लेन- देन ,इन्ते -रेक्शन(व्यवहार ,अनुक्रिया ,प्रतिक्रया आदि किसी को देखकर )या उसके बात चीत की खुद पहल करने पर कैसा रहता है ।
(३)एक ही व्यवहार का दोहराव (रिपी -तिटिव बिहेवियर )एक ही एक्शन या बात को दोहराना करना ,पूछना .
(४)लक्षणों के प्रकट होने की उम्र (एज ऑफ़ ऑन सेट सिम्टम्स)।
दी ए डी ओ एस -जी इज एन ओब्ज़र्वेश्नल मेज़र यूज्ड टू "प्रेस "फॉर सोशियो -कम्युनिकेतिब बिहेवियार्स देट आर ओफतिन डिलेड,एब्नोर्मल ऑर एब्सेंट इन चिल्ड्रन विद "ए एस डी ".यह एक महत्व पूर्ण कदम है जिसका सारा जोर यह जानने में होता है बच्चा औरों के साथ कैसे पेश आता है ,सम्प्रेश्निय्ता है भी या नही ,असामान्य तरीका है सम्प्रेषण का ,है भी किसी प्रकार का सामाजिक घालमेल या नदारद है इन विकार ग्रस्त बच्चों में .(ज़ारी ...)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
WISH YOU HAPPY RAMNAWMI.
shukriyaa bahut bahut !
veerubhai .
एक टिप्पणी भेजें