शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

व्हाट इज सुपर बग "सी आर के पी "?

व्हाट इज सुपर -बग "सी आर के पी "?
यह एक "ग्राम निगेटिव "टाइप बेक्टीरिया है ,उदर -आंत्र- क्षेत्र -गैस्ट्रो -इंटेस -टिनल -ट्रेक्ट में पाए जाने वाले ई -कोली ओर्गेनिज्म से इसका ताल्लुक है ।
यह सुपर बग "सी आर के पी "यानी कार्बा -पेनेम -रेज़ीस्तेंट -क्लेब -सिएल्ला न्युमोनि, एंटी -बायोटिक "कार्बा -पेनेम्स "से बे -असर बना रहता है जिसे कल त़क बहुत ही असरकारी एंटी -बायटिक समझा जाता था .कल तक कार्बा -पेनेम्स "क्लेब -श्सिएल्ला न्युमोनि "के खिलाफ असरकारी सिद्ध हो रहा था जिस पर और कोई भी एंटी -बायोटिक प्रभाव नहीं छोड़ पाता था आज यह उसी के खिलाफ बे असर है .क्योंकि यह एंटी -बायोटिक्स की कई पीढ़ियों का विरोध कर रहा है उनसे बे -असर बन रहा है लेदेकर आधा-अ - धूरा असर एक ही एंटी -बायो -टिक इसके खिलाफ छोड़ पा रहा है वह भी किडनी डेमेज की वजह बन रहा है इसीलिए इसे "सुपर -बग "कहा जा रहा है .
"तू डाल डाल मैं पांत पांत "यानी उसी तेज़ी और मुस्तैदी के साथ जीवाणु एंटी -बायोटिक्स के खिलाफ प्रति -रोध खडा करते रहें हैं जितना तेज़ी से हम उनकी धार बढाने वाले नए से नए एंटी -बायोटिक का विकास कर रहें है ,करते रहें हैं ।
हाव डज़ सी आर के पी 'ज ड्रग रेजिस्टेंस वर्क ?
" सी आर के पी "स्त्रैंस में ऐसे एंजाइम्स मौजूद हैं जो कार्बा -पेनेम को ही नष्ट कर देतें हैं .इसके संगी साथी भी ड्रग रेज़ीस्तेंट हैं .वो कहतें हैं न संग का रंग चढ़ता है सो वही सिद्ध होरहा है सी आर के पी के मामले में .इसकी कम्पनी में जो दूसरे ड्रग रेज़ीस्तेंट बेक्टीरिया हैं उनमे डी एन ए एलिमेंट्स भी मौजूद हैं ,इनका अंतरण दूसरे जीवाणुओं को भी आसानी से हो जाता है ।
यानी क्लेब -सिएल्ला न्युमोनि वह आनुवंशिक पदार्थ दूसरे जीवाणुओं को हस्तांतरित कर सकता है जिससे वह खुद एंटी -बायो -टिक्स का प्रति -रोध करता है ,अस्पताल से लगने वाले ई -कोली संक्रमण के मामले यह ऐसा कर भी चुका है ।
वैसे भी ग्राम -निगेटिव बेक्टीरिया की काट एंटी -बायोटिक आसानी से नहीं कर पातें हैं ,ड्रग रेज़ीस्तेंट के साथ भी नहीं ,क्योंकि इनमे खुद संरचनात्मक परिवर्तन होते रहतें हैं .दे देम्सेल्व्ज़ अंडर गो स्ट्रक्चरल चेंज़िज़ .इनमे दो बाहरी झिल्लियाँ मौजूद रहतीं हैं इसलिए इन दोनों अवरोधों को पार कर मार करनी पड़ती है एंटी -बायोटिक दवा को .तब जाकर वे इन्हें निशाना बना पाती है ।
दे आल्सो कन्टेन मल्टी-पिल एफ्ल्क्स पम्पस देट पम्प आउट टोक्सिक सब्स्टेंसिज़ ,सच एज एंटी -बायो -टिक्स .
(ज़ारी .....)

कोई टिप्पणी नहीं: