गुरुवार, 9 सितंबर 2010

जन्मपूर्व विटामिन -डी की कमी का मतलब शीजोफ्रेनिया भी हो सकता है .

एक नवीन अध्ययन के अनुसार रिसर्चरों ने पता लगाया है जिन अजन्मे बच्चों को गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त विटामिन -डी माँ से प्राप्त नहीं हो पाता है उनके लिए आगे चलकर शीजोफ्रेनिया का ख़तरा पैदा हो जाता है .रिसर्चरों के मुताबिक़ माँ -बाप को इसका नोटिस लेना चाहिए .
क्वींस -लैंड विश्व -विद्यालय के नेत्रित्व में माहिरों की एक अंतर -राष्ट्रीय टीम ने पता लगाया है यह सन -शाइन विटामिन (हारमोन )दिमाग की स्वस्थ बढ़वार ,हेल्दी ग्रोथ के लिए एक दम से ज़रूरी है ।
रिसर्चरों ने उन बच्चों में विटामिन -डी कंसंट्रेशन (सांद्रण )का पता लगाया जिन्हें आगे चलकर शीजोफ्रेनिया हो गया .अब इस एकत्रण की तुलना हेल्दी कंट्रोल ग्रुप से की (यानी उन बच्चों से जो आगे चलकर शीजोफ्रेनिया की गिरिफ्त में ना आकर स्वस्थ देखे गए ।).
साफ़ पता चला जिनमे विटामिन -डी कमतर था उनके लिए शीजोफ्रेनिया का ख़तरा दो गुना बढ़ गया था .आप जानतें हैं शीजोफ्रेनिया एक अप -विकाशी दिमागी विकार है ,न्युरोलोजिकल दिस -ऑर्डर है .दी -जेंरेतिव डिजीज है जिसका आदिनांक कोई इलाज़ नहीं हैं ।
सन्दर्भ सामिग्री :लेक ऑफ़ विटामिन -डी टाइड टू शीजोफ्रेनिया :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,सितम्बर ९ ,२०१० ,मुंबई ,पृष्ठ २१ )

कोई टिप्पणी नहीं: