गुरुवार, 9 सितंबर 2010

प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के लिए टमाटर ?

टोमेटोज़ फॉर प्रोस्टेट कैंसर ?(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर ९ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
एक अध्ययन के अनुसार प्रोस्टेट कैसर को मुल्तवी रखने के लिए रोजाना टमाटर खाने से फायदा होता है ।
नप्ल्स विश्व -विद्यालय के रिसर्चरों ने पता लगाया है टमाटर का नियमित सेवन ना सिर्फ मर्दों को पौरुष ग्रंथि के इस कैंसर से बचाए रख सकता है .,जो मर्द ट्यूमर के साथ जी रहें हैं उनमे इसकी बढ़वार को लगाम भी लगा सकता है .टोमेटोज़ स्लो दी ग्रोथ ऑफ़ एग्जिस्टिंग ट्यूमर्स .डेली मेल अखबार ने इस रपट को प्रकाशित किया है ।
इस इटली में संपन्न अध्ययन में रिसर्चरों ने चूहों की एक ऐसी प्रजाति पैदा करवाई जो कैंसर के प्रति आनुवंशिक तौर पर अरक्षित थी ,अब इन्हें टमाटर बहुल खुराक मुहैया करवाई गई .पता चला टमाटर से भरपूर खुराक ने ना सिर्फ कैंसर को मुल्तवी रखने के मौके बढाए इनमे से जो बच गए वह देर तक सही सलामत रहे .

कोई टिप्पणी नहीं: