गुरुवार, 9 सितंबर 2010

लट बतलायेंगीं हाले -दिल

ट्रेस फॉर स्ट्रेस :हेयर कैन इंडिकेट हार्ट अटेक्स(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर ९ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
बालों की लट में स्ट्रेस हारमोन कोर्टिसोल का बढाहुआ अतिरिक्त स्तर एक बायलोजिकल मार्कर के रूप मेदिल केदौरे की पूर्व इत्तला दे सकता है .
जर्नल "स्ट्रेस " में कनाडा के माहिरों ने बतलाया है नौकरी ,वैवाहिक जीवन की खटपट ,आर्थिक तंगी आदि ऐसे कारक है जो हृद वाहिकीय रोगों के खतरे को बढा कर दिल के दौरे का सबब बन सकतें हैं .लेकिन अब तक हमारे पास कोई ऐसा बायलोजिकल मार्कर नहीं था जो महीना भरया और भी ज्यादा पहले से ही क्रोनिक स्ट्रेस का जायजा लेकर दिल के दौरे के खतरे की घंटी बजा दे ।
परम्परा गत तरीके में कोर्टिसोल का स्तर सीरम ,यूरिन और सेलाइवा (लार )जांच करके पता लगाया जाता रहा है .लेकिन यह सभी मेत्राइसिस(मैत्रीसीज़,मैट्रिक्स )कोर्टिसोल का स्तर ले देकर अंतिम घंटों (चंद दिवसों )पहले ही बतला पातें हैं .दीर्घावधि स्ट्रेस का जायजा नहीं ले पाते ।
वेस्टर्न ओंटारियो यूनिवर्सिटी के माहिरों ने ऐसे ५६ लोगों की बालों की लटों का कॉर्टिसोल सांद्रण के लिए जायजा लिया जो दिल केदौरे के समय मीर मेडिकल सेंटर ,क्फर्सबा,इजराइल में भर्ती हुए थे . इनकी तुलना उन ५६लोगों की लटों में पसरे कोर्टिसोल स्तर से ( कंट्रोल्स ग्रुप से) की गई जो अन्य समस्याओं के इलाज़ के लिए इसी सेंटर में भर्ती हुए थे .दोनों समूहों के बालों की लटों के कोर्टिसोल कंसंट्रेशन का जायजा लिया गया .जिन्हें दिल का दौरा पड़ा था उनकी लटों में कोर्टिसोल का स्तर कहीं ऊंचा था .तो ज़नाब बालों की लट खूबसूरती के अलावा और भी बहुत कुछ कह जातीं हैं पढने समझने वाला चाहिए .

कोई टिप्पणी नहीं: