बुधवार, 1 सितंबर 2010

कैंसर के आठ लक्षणों की शिनाख्त ....

एट कैंसर साइंस आई -डैन -टी -फाइड (दी ट्रिब्यून ,चंडीगढ़ ,सेप्टेम्बर १ ,२०१० ,पृष्ठ १४ ,वेलनेस ,हेल्थ नोट्स )।
रिसर्चरों ने ऐसे आठ लक्षणों पर रौशनी डाली है जो कैंसर से ताल्लुक तो रखतें हैं लेकिन अ -व्याख -येय हैं .समझे ,समझाए नहीं गये हैं ।
कीले यूनिवर्सिटी के माहिरों की एक टीम ने उस उम्र का भी खुलासा किया है जब मरीजों को इन लक्षणों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए .इनका गंभीर नोटिस लेना चाहिए .इन लक्षणों पर निगाह डालतें हैं :
(१)पेशाब के साथ खून का आना तथा खून की कमी (२)रेक्टल ब्लड (गुदाशय से खून का रिसाव )(३)कफ के साथ खून का आना (४)स्तन में किसी गांठ का पड़ना ब्रेस्ट लंप ओरब्रेस्ट मॉस (५)कुछ भी निगलने में तकलीफ का होना (६)रजो निवृत्ति के बाद रक्त स्राव योनी से होना यानी पोस्ट मिनो -पोज़ल ब्लीडिंग (७)प्रोस्टेट जांच का सामने ना आना (८)एनिमियाँ .

2 टिप्‍पणियां:

माधव( Madhav) ने कहा…

informaitve

कविता रावत ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी
आपको और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ