डोंट इग्नोर अन -एक्स्प्लेंद पैन ।
हाव कैन वन टेल देट इट इज ए हार्ट अटेक,नाट इन -डाय्जेस्चन?(प्रिवेंशन ,सितम्बर २०१० ,पृष्ठ १४ ,डॉ .के .श्रीनाथ रेड्डी ,प्रेसिडेंट ,पब्लिक हेल्थ फाउन -डे -शन ऑफ़ इंडिया )।
देखिये दर्द के साथ कहीं आपका सांस भी तो नहीं फूल रहा है आप ठीक से सांस नहीं ले पा रहें है घुटन महसूस कर रहें हैं ,जैस धुयें में फंस गए हों ?ब्रेअथ्लेस्नेस्स ?पसीना छूट रहा है ,दिल डूब रहा है .ए सिंकिंग फीलिंग ?तब यह हार्ट अटेक हो भी सकता है ।
दर्द कहीं भी हो ,बाजू में ,कंधों में ,कमर में ,जबड़े में ,ख़ास कर जब आप धूम्रपान भी करतें हों ,उच्च रक्तचाप रहता हो आपको ,मधु -मेह (डायबिटीज़ ) के मरीज़ हों आप ,इसकी अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है ।
पहला काम तब आप यह कीजिये एस्पिरिन ले लीजिये और पांच मिनिट के भीतर डॉ आपको मयस्सर होना चाहिए (माहिर हो ह्रदय का ,कार्डियोलोजिस्ट हो )।
हृद रोगों के बारे में आम भ्रान्ति .....
महज़ मिथ है यह मानना समझना ,हृद रोग बूढों बुजुर्गों का रोग है .उन्हीं को असर ग्रस्त करता है .हकीकत यह है भारत में २० फीसद हार्ट अटेक चालीस साल के नीचे के लोगों को होतें हैं ।
रजोनिवृत्ति से पूर्व भी अब वह महिलायें जो जीवन शैली रोग डायबिटीज़ की चपेट में आ चुकी हैं ,गर्भ -निरोधी टिकिया का सेवन करतीं हैं धूम्रपान भी हार्ट अटेक की जद में आरहीं हैं ।
इज स्टेम सेल थिरेपी इफेक्टिव इन त्रीतिंग हार्ट फेलियोर ?
यह चिकित्सा अभी अपनी शैशवा -अवस्था में है .आज़माइश
अभी और चलनी हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
शर्मा जी,
अच्छी जानकारी, आभार
एक टिप्पणी भेजें