मंगलवार, 2 नवंबर 2010

मिथ या यथार्थ :गर्भ -निरोधी टिकिया कामेच्छा घटातीं हैं ?

सेफर सेक्स ओपशंस /(न्यूज़ +ट्रेंड्स )/हेल्थ /प्रिवेंसन अक्टूबर ,२०१०,पृष्ठ ३२
बर्थ कंट्रोल पिल्स सप्रेस सेक्स ड्राइव .ट्रू ?
प्रश्न का उत्तर एक दम से सकारात्मक है ."हाँ "में है .लेकिन, क्यों ?
बेशक गर्भ -निरोधी टिकिया ओवम (ह्यूमेन एग )का बनना मुल्तवी रखती है .यह काम होता है टेस्टो-स्टरोंन के स्राव को बाधित करने से .टिकिया यही करती है .औरतों में कामेच्छा को जगाने वाला सेक्स हारमोन है 'टेस्टो -स्टरोंन 'अलावा इसके टिकिया एक प्रोटीन 'सेक्स हारमोन बाइंडिंग ग्लोब्युलिन 'के उत्पादन को हवा देती है .यह प्रोटीन टेस्टो -स्टरोंन को एक दम से नाकारा (बेकार और निष्क्रिय )बना देता है ।कामेच्छा के औज़ार को कुंद करना नहीं यह तो और क्या है ?
गोली लेने वाली युवतियों में तो इसका(एस एच बी जी ) उत्पादन चार गुना बढ़ जाता है बरक्स उनके जो बर्थ -कंटोल पिल का स्तेमाल नहीं करतीं हैं .रजोनिवृत्ति से पहले इस प्रोटीन (एस एच बी जी )का स्तर सात गुना तक ज्यादा हो जाता है .नतीज़न औरतों की कामेच्छा मर जाती है .लिबिडो खासा कम हो जाता है .ऐसे में कुछ लोग उस पर फ्रिजिड होने का लेवल भी चस्पा कर देतें हैं ।
पिल का स्तेमाल बंद कर देने के बाद भी साल डेढ़ तक इस प्रोटीन का स्तर बढा हुआ रह सकता है .कई मर्तबा यह हमेशा- हमेशा के लिए भी बढा हुआ बना रह सकता है ।
अलावा इसके गोली के कई अवांच्छित प्रभाव भी औरत की कामेच्छा को मारते रहतें हैं .इसमें एक है फॉर -प्ले के बाद भी योनी का नम और तर न हो पाना सूखा रह जाना .ऐसे में मैथुन कष्टदायक बन जाता है .ब्रेस्ट पैन ,टेंडर -नेस इसकी एक और सौगात है .मचली आना (नौज़िया ),पेट में एन्ठेंन (एब्डोमिनल क्रेम्प्स )अब्दोमिनल क्रेम्प्स ,अफारा (ब्लोटिंग )हेडेक और मीग्रेंन (आधे सिर का पूरा दर्द ),चक्कर आना ,कभी भी योनी -स्राव हो जाना ,धब्बा आना कुछ अन्य पार्श्व -प्रभाव हैं जिनकी अनदेखी करना मुश्किल है ।
कुछयुवतियां अवसाद ग्रस्त और नर्वस भी हो सकतीं हैं भली -चंगी युवतियां ,पिल की बदौलत ।
कील -मुहांसे और वजन में इजाफा दीर्घावधि में होने वाली अन्य सौगातें हैं बर्थ -कंट्रोल -पिल की ।
आत्म विश्वाश को ले उडती है गर्भ -निरोधी टिकिया ।
कंडोम और वेजिनल डाय- फ्राम्स ही भले, और निरापद तरीके हैं .तरीके और भी हैं .फिर कभी .

कोई टिप्पणी नहीं: