दी वे यु फ्लर्ट होल्ड्स 'की' टू फेट ऑफ़ रिलेशनशिप (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर २ ,२०१० )।
रिसर्चरों के अनुसार आपके प्रेम संबंधों का हश्र इस बात पर निर्भर करता है ,प्रेमका नाटक ,क्रत्रिम प्रेम -प्रदर्शन ,प्रेम का स्वांग आप कैसे करतें हैं ?
पांच अलग अलग शैलियाँ प्रचलित हैं प्रेम -रादर्शन की ।
(१)परम्परा -गत प्रेम का स्वांग रचना ,झूठा प्रेम प्रदर्शन (२)भौतिक ,प्ले फुल एंड फिजिकल स्टाइल ऑफ़ फ्लर्टेशन (३)सिंसीयर ,बा -वफ़ा (४)खिलंदरी,प्ले फुल (५)विनम्र प्रणय निवेदन
५१०० लोगों की प्रणय लीला करने की शैली का विश्लेसन कर रिसर्चरों ने जो नतीजे निकाले हैं वह बे -हद रोचक हैं ।
जो लोग प्रेम प्रदर्शन में ज्यादा प्ले -फुल रहतें हैं ,भौतिक क्रियाकलाप जिनके मुखरित रहतें हैं उनकी प्रणय लीला देर तक नहीं टिकती .अल्पकाली सिद्ध होतें हैं ऐसे प्रेम सम्बन्ध ।
पोलाईट (विनम्र प्रणय निवेदन ),सिंसीयर फ्लर्टिंग ज्यादा टिकाऊ साबित होती है ।
अध्ययन में प्रेम का ढोंग करने वालों से एक प्रश्नावाली भरवाई गई थी जिसमे उनकी प्रेम शैली का ज़िक्र और संबंधों के बने रहने की अवधि का खुलासा भी किया गया था ।
पता चला यदि अप अपने साथी के साथ खुश नहीं है तो प्रेम प्रदर्शन का ढंग बदलिए .कामयाबी मिलेगी .यानी पटाने की नै नै शैलियाँ अध्ययन सुझाता है ।
पटाने की आपकी शैली आपके व्यक्तित्व का प्रोजेक्सन ,अक्स है .बेशक किसी के भी व्यक्तित्व के मूल तत्व वैसे ही बने रहने हैं ,फिरभी कुछ तरमीम संभव है .और यही बदलाव आपको कामयाबी के रास्ते पर ला सकता है ।संबंधों
की शुरुआत का चरण ,हाओ यु स्टार्ट विद ए रिलेशनशिप इज वेरी इम्पोर्टेंट .,बेहद मायने रखता है .वैवाहिक संबंधोंकी दीर्घावधि कामयाबी पर भी यही बात लागू होती है ।
कम्युनिकेशन क्वाटर्ली जर्नल में यह नतीजे प्रकाशित हुए हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें