रविवार, 14 नवंबर 2010

जानकारी :केरम बाल क्या है ?

किर्केट के खेल में ऑफ़ स्पिन गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ गेंदंदाज़ी की एक ख़ास तरकीब अपनाते हैं इसे ही केरम -बाल कहा जाता है .समझा जाता है इस तरकीब का सबसे पहले स्तेमाल करने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जैक इवेरसों थे .आजकल श्री लंका के अजन्ता मेंडिस तथा भारत के रवि -चंद्रन अश्विन इसी टेक्नीक का स्तेमाल कर रहें हैं ।
इस टेक्नीक में किर्केट की गेंद को तर्जनी और मध्या (इंडेक्स तथा मिडिल फिंगर )की मदद से दबाके रखा जाता है .सारा खेल ऊंगलियों का है इस तरकीब में .ऊंगलियों से हलकी लेकिन तेज़ ठोक और दवाब एक साथ बनाकर गेंद को रिलीज़ किया जाता है .इस्क्व्युइज़ और फ्लिक का अनूठा समन्वय है 'केरम बाल '।
हालाकि दूसरे माहा युद्ध के बाद जब इसका पहली मर्तबा स्तेमाल किया गया इसके लिए केरम बाल शब्द का स्तेमाल नहीं किया गया था .वास्तव में केरम बोर्ड पर केरम डिस्क भी इसी अंदाज़ में फ्लिक की जाती है .यहीं से यह नामकरण चल निकला .