कुदरत का बख्शा नायाब तोहफा है -विटामिन" डी ".हालिया शोधों से इल्म हुआ है -यह हमारी सेहत के लिए एक बेहतरीन और राम बाण पुष्टिकर (न्युत्रिएन्त )है . एक प्राकृत प्रति जैविकीय पदार्थ है ,एंटी बायटिक है ।
यह हमारे रोग प्रति रोधी तंत्र (इम्यून सिस्टम )के हाथ मजबूत कर हमें हृद रोगों से बचाए रहता है ।
ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध छात्र हमारे सम्पूर्ण स्वास्थ्य (ओवर आल हेल्थ )के लिए विटामिन डी को एक क्रिटिकल (एकदम से ज़रूरी )पुष्टिकर तत्व मानते है .
बुधवार, 25 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
इन दिनो खूब धूप सेंके और यह विटामिन लें मुफ्त
एक टिप्पणी भेजें