मेरिलेंडयूनिवर्सिटी डेंटल स्कूल के प्रोफेसर ली मो के मुताबिक हमारा हलक हमारी सेहत का पूरा हाल बयान कर देता है ।
गालों का अस्तर लँग कैंसर पूर्व की स्तिथि की सूचना दे सकता है क्योंकि गालों के अंदरूनी ऊतक की जांच फेफडों की रोगात्मक स्तिथि का भी आइना होती है .खासकर तम्बाखू जनित रोगों की ख़बर गालों की अंदरूनी सतह के ऊतक जांच करने पर दे सकतें हैं .इस तरह से लंग कैंसर को समय रहते बे काबू होने से रोका जा सकेगा ।
ली मो के मुताबिक हलक के अन्तः स्तर (ओरल एपिठेलिंयम् )के अणुओं में उसी तरह के तम्बाखू जनित बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे की लंग में paidaa हो jaaten हैं ।
इस prakar हमारा मुख स्वास्थ्य हमारी आम सेहत का आइना समझा जा सकता है .
सोमवार, 16 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें