मंगलवार, 3 नवंबर 2009

दिल का ओपरेशन (शल्य चिकित्सा )रेडिएशन से ....

ब्रितानी चिकित्सकों की एक टीम ने दिल का पहला ओपरेशन रेडिएशन (हार्ट सर्जरी बाई रेडिएशन )से कर दिखाया है ।
यह करिश्मा हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक लन्दन के चिकित्सा कर्मियों ने एक ६७ साला मरीज़ पर कर दिखाया है जिसके दिल में ट्यूमर था जिसे काटके फेंकने के लिए साइबर -नाइफ(एक अति फोकस्ड ,रेडिएशन स्केल्पल यानी अति संकेंद्रित विकिरण छुरी )का स्तेमाल किया गया ।
सन्दर्भ सामिग्री :-इन ऐ फस्ट, हार्ट सर्जरी वाया रेडिएशन (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर ३ ,२००९ ,पृष्ठ १७ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: