एलर्जिक रियेक्शंस भी तमाम तरह के हैं .किसको कब किस चीज़ से एलर्जी हो जाए इसका कुछ निश्चय नहीं ।
एलर्जन्स (प्र्त्युर्जात्म्क प्रतिकिर्या पैदा करने वाले एलर्जी कारक पदार्थ )भी भाँती भाँती के हैं ।
इन साहिब को अपनी बीवी से ही एलर्जी है .बीवी का कुसूर ?वह एक बॉडी क्रीम लगाती है -जिसमे मौजूद है कामन इन्ग्रेदियेंत -पोली -एथाइलीन ग्लाइकोल .४५ वर्षीय डारें यांग साउथ यार्क शायर के स्प्रोत्ब्रौघ के रहने वालें हैं .इस रसायन के संपर्क में आते ही आपके तमाम शरीर पर सूजन (शौजिश )आ जाती है ।
ऐसा तब ही होता है जब डारें किसी पब या रेस्त्रा में चले आतें है जहाँ कोई मौतरमा बॉडी क्रीम लगाए बैठी हो .चिकित्सक हतप्रभ हैं -यका याक डारें के इस एलर्जी की चपेट में आ जाने से ।
एक मर्तबा डारें को पोली -इथा -इलीन ग्लाइकोल युक्त स्तेरोइड का इंजेक्शन ज़रूर लगा था .डारें के पैर में कुछ तकलीफ थी .तब उन्हें पहली बार जान लेवा एलर्जी हुई थी ,डारें का चेहरा एक एलर्जिक रिएक्शन (प्र्त्युर्जात्मक प्रतिकिर्या )के कारण एक दम से सूज गया था ,दिल की धड़कन रूक गई थी ,आर्तिफिशिअल ऋ -सशिटेशन करना पडा था .तब से दर्रें इस एलर्जी के शिकार हैं ।
वह अपनी बीवी सुए केसाथ निकट संपर्क में तभी आ पातें हैं जब उन्होंने यह बॉडी क्रीम ना लगाई हो .सुए के पास डारें से दूर छिटकने के लिए क्रीम का बहाना है .उन्हें यह नहीं कहना पड़ता -आज मेरे सिर में दर्द है .बस वह कह देती हैं आज मैंने क्रीम लगाई हुई है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-वीअर्द एलर्जी :दिस में कान्त स्टेंड टच ऑफ़ बॉडी लोशन (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,पृष्ठ १७ ,नवम्बर )
मंगलवार, 3 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें