यूनिवर्सिटी ऑफ़ नोर्थ केरोलिना के जॉन थोर्प के मुताबिक़ अब एक अवसाद रोधी दवा "फ्लिबंसेरिन" उन महिलाओं के लिए वियाग्रा के समान असरकारी हो सकती है जिनकी सेक्स में बहुत कम दिलचस्पी रहती है (दिमिनिश्द लिबिडो वाली /फ्रिजिड वोमेन ).तीन अलग अलग अध्धय्यनों से पुष्ट हुआ है -एंटी -डिप्रेसेंट के रूप में दी जाने वाले यह दवा दिमागी तौर पर (दिमागी रसायनों को असर ग्रस्त कर )यौन संबंधों में ख़ास रूचि ना लेने वाली महिलाओं को यौन संबंधों के लिए उकसाएगी .यह एक प्रकार से अफ्रोदिज़ियाक का काम करेगी ,यौन मुखातिब बनाएगी ठंडी महिलाओं को बतर्ज़ वियाग्रा ।
सन्दर्भ सामिग्री :-एंटी -डिप्रेसेंट "वियाग्रा "फॉर वोमेन (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर १७ ,२००९ ,पृष्ठ २३ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
मंगलवार, 17 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें