रविवार, 29 नवंबर 2009

क्या हैं वोर्म्होल्स ?

यूँ एक उम्र बहुत थोड़ी है अन्तरिक्ष यात्रा के लिए लेकिन अन्तरिक्ष में कुछ काल्पनिक लघुतर रास्तें हैं (शोर्ट -कट्स )हैं .अन्तरिक्ष के दूरदराज़ के दो हिस्सों को मिलाने वाला यही मार्ग वोर्म होल कहलाता है ।
आइन्स्टाइन के मुताबिक़ घुमाव दार स्पेस -टाइम इन दो स्थानों को मिलाता है .,परस्पर कनेक्ट करता है ।
अलबत्ता वोर्म होल शब्द का इस्तेमाल अमरीकी भौतिकी विद जान ऐ वीलर ने सबसे पहले१९५७ में किया .प्रेरणा था वह कीड़ा जो एपल के एक सिरे से प्रवेश लेकर वाया सेंटर दूसरे तक आराम से पहुँच जाता है इसी प्रकार वोर्म होल के ज़रिये अन्तरिक्ष के एक से दूसरे हिस्से तक आसानी से पहुंचा जा सकता है ।
चौंकने चौकाने वाली बात यह भी है ,अन्तरिक्ष की यह सुरंगें (वोर्म होल्स )"टाइम त्रेविल "की कल्पना को पंख लगातीं हैं .यद्यपि किसी ने भी अन्तरिक्ष की यह अवधारणात्मक सुरंगें आदिनांक देखी नहीं हैं अलबत्ता अलबर्ट आइन्स्टाइन ने अपने गुरुतुव सम्बन्धी सापेक्षवाद में वोर्म होल्स की प्रागुक्ति की थी ।
उक्त सिद्धांत के मुताबिक़ अन्तरिक्ष में भारी भरकम पिंडों यथा ग्रहों सितारों की मौजूदगी आकाश -काल (स्पेस-टाइम जिसे एक ही भौतिक राशि समझा गया है )को एक कर्वेचर प्रदान कर देती है ,घुमाव दे देती है ।
जब ऐसे ही दो या दो से अधिक पिंड अन्तरिक्ष को विकृत (वोर्प )कर देतें हैं ,तोड़ मोड़ देतें हैं ,तब दो दूर दराज़ के अन्तरिक्ष भागों के बीच एक टनेल बन जाती है ।
(दी ईजी एस्ट वे तू थिंक अबाउट दिस इज इन तू दाय्मेंसंस .थिंक ऑफ़ स्पेस एंड टाइम एज ऐ पीस ऑफ़ पेपर बेंत ओवर ओं इत्सेल्फ़ .इफ ऐ वेट इज पुट ओं टॉप ऑफ़ डा पेपर ईट विल साग टुवर्ड्स डा सेंटर .इफ देयर इज एनादर वेट ओं डा अपोजिट साइड ईट विल आल्सो साग टुवर्ड्स डा सेंटर .इफ डा तू बल्ज़िज़ एवेंच्युँली मीत ऐ वोर्म होल कूद फॉर्म एंड ज्वाइन तू रीजन्स ऑफ़ स्पेस ।)
कल्पना कीजिये आप एक अन्तरिक्ष यात्रा पर निकले हैं ,लक्ष्य है अपनी गेलेक्सी का सूदूर सिरा (छोर ),आप अपने अन्तरिक्ष यान सहित एक वोर्म होल में प्रवेश करके प्रकाश की गति से तेज़ चलकर वहाँ पहुँच सकतें हैं .ऐसी है माया वोर्म होल्स की .

कोई टिप्पणी नहीं: