विज्ञानियों की एक अंतर्राष्ट्रीय टोली ने एक पालतू शूकर (पिग ,सूअर )के जीनोम का पूरा लेखा (ड्राफ्ट )तैयार किया है ।
इस खोज के कई मानी हैं .एक ओर इससे कृषि क्षेत्र में संभावनाओं के नए क्षितीज खुलेंगे दूसरी और चिकित्सा ,संरक्षण और इवोल्यूशन को भी नए आयाम मिलेंगे ।
ड्राफ्ट सिक्युएंस को ९८ फीसद सम्पूर्ण हुआ बतलाया जा रहा है .इसे देख कर पोर्कप्रोडक्शन के लिए उत्तरदाई जींस का रेखांकन किया जासकेगा ।
दरअसल जीनोम नक्शा गुणसूत्रों के तमाम सेट्स ,जैविक कोशिका में मौजूद सम्पूर्ण आनुवंशिक सूचना का खुलासा करता है .(दी कम्प्लीट सेट ऑफ़ क्रोमोजोम्स एंड दस दी एंटायर जेनेटिक इन्फार्मेशन प्रेजेंट इन ऐ सेल इज इट्स जीनोम ड्राफ्ट ।).
आल दी जींस इन वन सेल ऑफ़ लिविंग थिंग इज इट्स जीनोम ।
आल्सो दी फुल कम्प्लिमेंट ऑफ़ जेनेटिक इन्फार्मेशन देत एन इन्दिविज्युअल ओर्गेनिज्म इन्हेरिट्स फ्रॉम इट्स पेरेंट्स स्पेसिअली दी सेट ऑफ़ क्रोमोजोम्स एंड दी जींस दे केरी इस कॉल्ड जीनोम .कुल मिलाकर माँ बाप की सम्पूर्ण विरासत हैं -ह्यूमेन जीनोम .
मंगलवार, 3 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें