बुधवार, 25 नवंबर 2009

बटन को हाथ लगातें ही गर्म दूध देगा बेबी फीडर

आधी रात के बाद उनींदी आँख लिए बेबी फीड तैयार करना दुधमुहे के लिए माँ बाप के लिए एक ज़रूरीलेकिन कष्टकर ड्यूटी सा होता है ।
जिम शेइख भी इसी परीक्षा से गुजरे थे अपने बेटे के लालन पालन के दरमियान .नीम रात दूध गर्म करना लाडले का और सोचते रहना "फीडर अपने आप गर्म नहीं हो सकता बटन को हाथ लगाते ही ."कहतें हैं -आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है ,और इसी से सामने आया जिम शेख का "टच बटन फीडर "यानी दूध से भरे फीडरके बटन को हाथ लगाइए और एक मिनिट में कुदरती दूध (स्तन से रिसने वाले दूध )की तरह गर्म उतने ही तापमान वाला दूध तैयार ।
(बेबी बोटिलहीट्स अप विद डा टाच ऑफ़ ऐ बटन (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नवम्बर २५ ,पृष्ठ २३ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

कोई टिप्पणी नहीं: