ऑस्ट्रेलियाई विज्यानी भेड़ों की एक ऐसी किस्म तैयार कर रहें हैं जिससे पर्यावरण को होने वाली नुकसानी थोड़ी कम की जा सकेगी .एक अनुमान के अनुसार कुल कृषि कर्म से ऑस्ट्रेलिया में १२ फीसद ग्रीन हाउस गैसें उत्सर्जित होतीं हैं इसमे से ७० फीसद हिस्सेदारी जुगाली करने वाले पशुओं की ठहरती है .डकारने (डकार लेने )के दरमियान जुगाली करने वाले (र्युमिनेंत एनिमल्स )मीथेन गैस छोड़तें हैं अलबत्ता गुदा के द्वारा ना के बराबर कमतर गैस ही यह पशु छोड़तें हैं ।
न्यू -साउथ वेल्स डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इन्वेस्टमेंट के जॉन गूपी के मुताबिक़ भेड़ों के मामले में ग्रीन हाउस गैसों का योगदान उनकी जुगाली करने और डकार मारने की आदत की वजह से ही बहुलांश में है .इसी लिए प्रजनन के ज़रिये अब नै किस्म (ब्रीद )तैयार की जा रही है .
सोमवार, 30 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें