रविवार, 15 नवंबर 2009
इकोतेरियन कौन ?
आज आपके हर काम की समीक्षा और नाम करण का आधार पर्यावरण बन रहा है .अगर आप साइकिल चलातें हैं तो आपका वाहन इको -फ्रेंडली है .इसी प्रकार से क्या आप खाद्य संरक्षी से परहेज़ रखते हुए एक ऐसी खुराख ले रहें हैं जो पर्यावरण की कमसे कम नुकसानी का सबब बन रही है .क्या आप ओरगेनिक फ़ूड ले रहें हैं ,जिसे तैयार करने में किसी प्रकार के रासायनिक खाद ,कीट नाशी आदी की ज़रूरत नहीं पड़ी है ?जिसे डिब्बा बंद करने के लिए पर्यावरण नाशी पोलिथीन तिन फोइल आदि अन्य सामिग्री की भी ज़रूरत नहीं आई है .स्थानीय साधनों से जुटाया गया है आप का भोजन इको फ्रेंडली माहौल में ?इसका कार्बन फ़ुट प्रिंट ना मालूम सा ही रहा है तब आप शाका हारी हैं या मासा - हारी इससे कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता .बशर्ते शामिश भोजी रहते आप सिर्फ़ पोल्ट्री और पोर्क पर गुज़ारा कर सकतें हैं .तब आप इकोतेरियन कहलायेंगे .इको तेरियन इको फ्रेंडली भोजन करता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें