गुरुवार, 5 नवंबर 2009

चोटी के दस आविष्कारों में एक्स -रेज़ अव्वल .

ब्रितानी साइंस म्युजिं- ऍम के लिए २००९ शताब्दी वर्ष है .इस मौके पर एक सर्वे किया गया जिसमे ५०,००० लोगों ने या तो सीधे सीधे या फ़िर ओं न लाइन भाग लिया .सर्वे में विज्ञान ,प्रोद्योगिकी और इनजीनिअरींग क्षेत्र से अब तक के चोटी के दस आविष्कारों पर रायशुमारी करनी थी .,जिसमे एक्स -रे अव्वल रहा ,पेंसिलिन और दी एन ऐ डबल हेलिकस दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ।
अपोलो -१० स्पेस केप्स्युल ,वी -२ रॉकेट इंजिन ,स्टीवंस रॉकेट स्टीम लोकोमोटिव ,दी पायलट अर्ली एसीई कंप्यूटर ,दी स्टीम इंजिन ,दी मॉडल टी फोर्ड मोटर कार तथा दी इलेक्ट्रिक टेलीग्राफ चौथे ,पांचवें ,छटवे ,सातवें ,आठवें ,नौवें और दसवे स्थान पर रहे ।
एक्स -रे का पहले स्थान पर रहना माकूल ही है -जिसने हमारे तमाम रचना संसार ,शरीर के अन्दर बाहर झाँकने ,रोग निदान के अभिनव और विविध रूप हमें दियें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: