विश्व -मारी एच -१ एन १ इन्फ़्लुएन्ज़ा -ऐ अब पहली मर्तबा एक अमरीकी पालतू बिल्ली में भी जांच के बाद मिला है .पशु चिकित्सकों के मुताबिक इसका मतलब यह हुआ अब यह पेंदेमिक स्ट्रेन आदमी से फेलाइंस पापुलेसन तक पहुँच रही है ।
(दी डोमेस्टिक शोर्थैर ,ऐ १३ ईयर ओल्ड कास्त्रेतिद मेल अपेरेंतली कॉटऐ (एच १ एन १ ) ऑफ़ इट्स ओनर )
यह संक्रमण मालिक से बिल्ली तक पहुंचा -यही कहना है -ब्रेट स्पोंसेलर (सहायक प्रोफेसर पशु -शूक्ष्म जैव -विज्ञान ,आयोवा स्टेट कालिज ऑफ़ वेतिरिनारी मेडिसन )का जिन्होनें इस वन्ध्या कृत किए जा चुके बिलाऊ (कास्त्रेतिद मेल केट )को चिकित्सा मुहैया करवाई है ।
अलबत्ता संक्रमित बिल्ली से आदमियों तक या इतर केट फेमिली तक यह संक्रमण अंतरित हो सकता है या नहीं यह अन -अनुमेय ही बना हुआ है .
शनिवार, 7 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें