सोमवार, 30 नवंबर 2009

पिल्स में हाज़िर है -वोदका

नायाब आइडिया है दो गोली वोदका की ताज़े पानी के साथ लो और सुरूर में आ जाओ .३-४ लो और टल्ली हो जाओ .(लेकिन हुज़ूर टल्ली होना ठीक नहीं है ना सेहत और ना समाज के लिए )।
सोलिड फ़ूड के रूप में वोदका प्रस्तुत करने की प्रोद्योगिकी हाज़िर की है रसियन प्रोफ़ेसर एवगेनी मोस्कलेव ने .आप सेंटपीटर्सबर्ग विश्व -विद्यालय में कार्यरत हैं .बकौल आपके अब एल्कोहल को सीधे सीधे पाउडर में तब्दील कर उसकी गोलियां बनाई जा सकतीं हैं ।
विस्की हो या कोग्नाक (एक प्रकार की फ़्रांस में तैयार की जाने वाली ब्रांडी )वाइन हो या बीयर या फ़िर रसियन ड्रिंक
वोदका सभी को पहले पाउडर और फ़िर गोलियों में परोसा जा सकेगा पार -टियों में ।
अब बाज़ार से "ड्राई "वोदका कागज़ में रेप करके या फ़िर जेब में रख कर भी आप ला सकेंगें .बड़ी बोतल लेकर चलने संभालने का झंझट ख़त्म ।
(दी टेक्नोलोजी हेज़ बीन टेस्तिद ओं स्पिरिट ऑफ़ ९६ पर सेंट प्यूरिटी )
इस प्रोद्योगिकी की आज़माइश ९६ फीसद शुद्ध स्पिरिट पर की जा चुकी है .

कोई टिप्पणी नहीं: