स्कोट लेंड के शोध कर्ताओं ने एक ऐसे जीन (जीवन इकाई )की शिनाख्त कर ली है जिससे मानसिक रोगों पर नै रौशनी पड़ सकती है .दिमागी रोगों के बारे में हमारी समझ में इजाफा हो सकता है ।
एडिनबरा यूनिवर्सिटी के माहिरों की देखरेख में अन्तर -राष्ट्रीय साइंस दानों की एक टीम ने एक जीन "ऐ बी सी ऐ १३का पता लगाया है .इससे मानसिक रोगियों के कारगर इलाज़ के लियें दवा इजाद करने में मदद मिल सकती है ।
अक्सर मानसिक रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों में इस जीवन इकाई को फाल्ट -इ (दोषपूर्ण )पाया गया है .जबकि सेहत मंद लोगों में इसका ठीकठाक संस्करण देखने को मिला है .
शनिवार, 28 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
मस्तिष्क पर लगातार शोध चल रहे है यह जानकर अच्छा लगा । क्या मस्तिष्क पर हुए शोधो की कही एक स्थान पर जानकारी मिले सकती है ?
एक टिप्पणी भेजें