औरतें कितनी शराब पीती हैं या कितनी शराब पियेंगी इसका सम्बन्ध उनके शैक्षिक स्तर से जोड़ा जा रहा है .क्या वास्तव में ऐसा कोई सह -सम्बन्ध है ?
लन्दन स्कूल ऑफ़ इक्नोमिक्स में किये गए एक अध्धययन से पता चला है ,अति उच्च शिक्षित महिलाओं को अपने जीवन में ऐसे मौकों से बारहा दो चार होना पड़ता है जो शराब के सेवन के ज्यादा अनुकूल होतें है बरक्स उन महिलाओं के जिनको यूनिवर्सिटी एजुकेशन का मौक़ा नहीं मिलता ।
यूनिवर्सिटी शिक्षा प्राप्त महिलायें शराब का सेवन अपेक्षाकृत ज्यादा करतीं हैं बनिस्पत उनके जिन्हें यूनिवर्सिटी स्तर तक जाने का मौक़ा नहीं मिलता ।
सन्दर्भ सामिग्री :एजुकेतिद वुमेन ड्रिंक मोर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल ५ ,२०१० )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें