शनिवार, 10 अप्रैल 2010

ज़हर को ज़हर काटता है ?

पोइज़न क्युओर :आर्सेनिक तू फाईट कैंसर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल १० ,२०१० )
साइंसदानों ने पता लगाया है ,खतरनाक विष 'आर्सेनिक'खतरनाक ब्लड कैंसर कोशिकाओं को नस्त कर देता है .आर्सेनिक को लक्षित किया जाता है कैंसर कोशिकाओं में मौजूद ख़ास प्रोटीनो पर .आर्सेनिक के संपर्क में आने पर यह प्रोतिनें नष्ट हो जातीं हैं ।
इस रिसर्च को आगे बढाया है ,स्टेट की लेबोरेट्री ऑफ़ मेडिकल जीनोमिक्स शंघाई (चीन )के साइंस दानों ने ।
केमोथिरेपी के खतरनाक साइड इफेक्ट्स के बरक्स आर्सेनिक चिकित्सा कमोबेश निरापद बतलाई जा रही है.वैसे भी चीन में आर्सेनिक का स्तेमाल परम्परागत चीनी चिकित्सा पद्धति में किया जाता रहा है ।
रसायन चिकित्सा ना सिर्फ हमारे रोग प्रति -रक्षी तंत्र का शमन करती है यानी ना सिर्फ इम्यून सिस्टम को सप्रेस करती है ,बोन- मारोको भी सप्रेस करती है , गंज -पन (हेयर लास )की भी वजह बनती है ।
लगता है 'एक्यूट प्रो -माँ -इलो -सा -इतिक ल्यूकेमिया 'यानी रक्त कैंसर का इलाज़ ढूंढ लिया गया है .

कोई टिप्पणी नहीं: