नोर्वे की दवा कम्पनी दैजेनिक ए एस ए ने एक ऐसा ब्लड टेस्ट ईजाद कर लिया है जो ट्यूमर तक पहुँचने वाले रक्त से चंद "केमिकल मार्कर्स "के बढे हुए स्तर का पता लगा कर स्तन कैंसर की शिनाख्त कर लेगा .यह शिनाख्त कैंसर के लक्षण प्रकट होने से पहले ही तब की जा सकेगी जब कैंसर गाँठ का आकार बामुश्किल एक छोटे से बीज के बराबर ही होगा ।
अब ना तो नोर्मल ब्रेस्ट स्क्रीनिंग चेक्स की ज़रुरत रह जायेगी और ना ही "एक्स -रे -मेमोग्रेम्स "की जिन्हें इस दौर में उतना निरापद भी नहीं माना जा रहा था .इसे एक बड़ी खबर बतलाया जा रहा है .परम्परा गत मेमोग्रेम्स से कैंसर का पता तब ही चल पाता है जब गाँठ अपना आकार तीन चार गुना बढा लेती है .
सन्दर्भ सामिग्री :ब्लड टेस्ट तू दितेक्त ब्रेस्ट कैंसर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल ५ ,२०१० )
सोमवार, 5 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें